15 मई को एक और कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी देखने को मिली। इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स पांच महीने के उच्च स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा था। बैंक निफ्टी भी कल के कारोबार में रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में अधिकांश सेक्टरों में तेजी आई थी। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ सेक्टोरल इंडेक्स का लीडर रहा था। 15 मई को बेंचमार्क इंडेक्स में गैप-अप ओपनिंग देखने को मिली थी। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 62346 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 80 अंक से अधिक उछलकर 18399 पर बंद हुआ था।
निफ्टी ने डेली चार्ट पर हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। दिग्गजों को साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स पॉजिटिव ब्रेड्थ के साथ क्रमशः 0.7 फीसदी और 0.8 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुए थे।
कल जो स्टॉक जोरदार एक्शन में थे उनमें ईपीएल शामिल था। ये स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 198.5 रुपये पर बंद हुआ था। ये 10 जनवरी, 2022 के बाद का इस हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो और स्मॉल लोअर शैडो के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था।
गोदरेज प्रॉपर्टीज भी 3.75 फीसदी की तेजी लेकर 1388.5 रुपये पर बंद हुआ था। ये पिछले साल 15 सितंबर के बाद का उच्चतम क्लोजिंग स्तर है। स्टॉक ने अच्छे वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था।
ज़ेंसर टेक्नोलॉजीज में भी कल जोरदार खरीदारी देखने को मिली ती। स्टॉक पिछले साल 8 अप्रैल के बाद के उच्चतम बंद स्तर पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में ज़ेंसर टेक्नोलॉजीज 13 फीसदी बढ़कर 384.15 रुपये पर बंद हुआ था। दैनिक चार्ट पर इसने भारी वॉल्यूम के साथ एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।
आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत की ट्रेंडिंग रणनीति
Godrej Properties:अक्टूबर 2021 के बाद स्टॉक में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन 10 अप्रैल, 2023 को वॉल्यूम में बढ़त के साथ ऊपर की ओर गैप बना। जिसे ब्रेकअवे गैप के रूप में माना जा सकता है जो तेजी के ट्रेंड की शुरुआत में देखने को मिलता है। स्टॉक ने 1360 रुपये के अहम रजिस्टेंस को पार कर लिया है। ये स्टॉक में तेजी जारी रहने की पुष्टि करता है। स्टॉक 50 और 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के काफी ऊपर बना हुआ है।
आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) भी वीकली के साथ ही डेली चार्ट पर भी 60 के ऊपर बना हुआ है। ये भी स्टॉक में तेजी के ट्रेंड का संकेत है। ऐसे में ट्रेडरों और निवेशकों दोनों को इस स्टॉक में 1650 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। क्लोजिंग बेसिस पर 1325 रुपए पर स्टॉपलॉस जरूर लगाएं।
Zensar Technologies:पिछले सप्ताह इस स्टॉक ने 318 रुपये के प्रतिरोध को तोड़ दिया है। ये लेवल अप्रैल 2022 के बाद से ही रजिस्टेंस का काम कर रहा था। इस प्रतिरोध के टूटने से स्टॉक में तेजी के संकेत मिल रहे हैं। स्टॉक ने एक कप एंड हैंडल पैटर्न बनाया है जो तेजी के ट्रेंड की शुरुआत का संकेत है। स्टॉक ने 50 और 200-दिवसीय ईएमए के बीच एक गोल्डन क्रॉसओवर भी दिखाया है ये भी पॉजिटिव संकेत है। ऐसे में ट्रेडरों और निवेशकों को क्लोजिंग बेसिस पर 350 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 435 रुपये के लक्ष्य के लिए इस स्टॉक को खरीदने और जमा करने की सलाह होगी।
EPL: अगस्त 2020 से गिरावट का सामना करने के बाद ईपीएल के स्टॉक ने रिकवरी के संकेत दिए हैं। ये स्टॉक अब मजबूत बेस बनाकर ऊपर आता दिख रहा है। ये प्रक्रिया मार्च 2022 से शुरू हुई है। स्टॉक्स में रेक्टेंगल पैटर्न से हाल में देखने को मिला ब्रेकआउट स्टॉक में तेजी के रुझान की शुरुआत का संकेत है। ये ब्रेकआउट मजबूत वॉल्यूम के साथ आया था। डेली टाइम फ्रेम पर मोमेंटम इंडीकेटर भी स्टॉक में तेजी के संकेत दे रहा है। ऐसे में ट्रेडरों और निवेशकों को क्लोजिंग बेसिस पर 185 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 235 रुपये के लक्ष्य के लिए इस स्टॉक को खरीदने और जमा करने की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।