ग्लोबल लेवल पर मंदी की आशंका और महंगाई को रोकने के लिए दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरें बढ़ाने का सबसे अधिक असर जिस सेक्टर पर पड़ा है, वह आईटी है। आईटी कंपनियों के शेयर साल 2022 की शुरुआत से ही दबाव में है। निफ्टी आईटी इंडेक्स में इस साल अब तक करीब 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जबकि इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सिर्फ करीब 2.5 फीसदी नीचे आया है।
हालांकि ब्रोकरेज फिलिपकैपिटल (PhillipCapital) की मानें तो दूसरी तिमाही में इन आईटी कंपनियों के नतीजे मजबूत रहने वाले हैं, जिसके बाद इनके शेयरों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल सकती हैं। ब्रोकरेज ने अपने कुछ पसंदीदा आईटी शेयरों के बारे में भी बताया है और उनके लिए टारगेट प्राइस तय किया है। आइए इसे देखते हैं-
1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
ब्रोकरेज ने Infosys के स्टॉक को 1,930 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह स्टॉक के मौजूदा बाजार भाव से करीब 35.15 फीसदी अधिक है।
ब्रोकरेज ने Mindtree के स्टॉक को 4,350 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 34 फीसदी अधिक है।
4. एलएंडटी इंफोटेक (L&T Infotech)
ब्रोकरेज ने L&T Infotech के स्टॉक को 5,440 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 18.67 फीसदी अधिक है।
5. परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems)
ब्रोकरेज ने Persistent Systems के स्टॉक को 4,420 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह स्टॉक के मौजूदा बाजार भाव से करीब 35.15 फीसदी अधिक है।
दूसरे एक्सपर्ट्स की क्या है राय?
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट, आनंद जेम्स ने हाल ही मनीकंट्रोल के साथ एक बातचीत में कहा कि पिछले कुछ समय से आई टी शेयरों में ट्रेंड बदलता नजर आया है। आईटी इंडेक्स में हमें डबल बॉटम भी देखने को मिला है। ऐसे में आईटी शेयरों में एक राहत भरी रैली आने की संभावना है। हालांकि यह रैली बहुत अधिक नहीं होगी। हमें आईटी शेयरों में मध्यम स्तर का रिटर्न मिलने की ही उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।