मंथली एक्सपायरी के दिन ऊपरी स्तरों से बाजार में गिरावट आई रहै। शिखर से निफ्टी 325 अंक गिरकर 24000 के नीचे आ गया है। निफ्टी बैंक भी ऊपर से 700 अंक हल्का हुआ लेकिन मिडकैप, स्मॉलकैप आज भीआउटपरफॉर्म कर रहे हैं। अदाणी ग्रुप में आज लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी है। अदाणी एंटरप्राइजेज 5 परसेंट ऊपर है। अदाणी ग्रीन और एनर्जी सॉल्यूशन में 10 परसेंट का अपर सर्किट लगा है। ग्रुप के दूसरे तमाम शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली है।
ट्रेडिंग के नजरिए से मार्केट में क्या रणनीति होनी चाहिए इस पर बात करते हुए wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने कहा कि निफ्टी ने 24350 के स्तर को पार करने का कई बार प्रयास किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं रहा है। बाजार में एक नरमी का दौर देखने को मिल रहा है। अगर आपको निफ्टी में 24050-24070 को आसपास का कोई पुल बैक मिलता है तो फिर निफ्टी में बिकवाली की राय होगी। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 23900 पर सपोर्ट है। फिलहाल आज के लिए उछाल पर बिकवाली का बाजार है। बिकवाली के लिए निफ्टी में 23900 का टारगेट रखने की सलाह होगी। ऊपर में 24200 के आसपास रजिस्टेंस है। इसी को स्टॉपलॉस बनाएं।
बैंक निफ्टी में भी कमजोरी का रुझान है ये आज करीब 350 अंकों की गिरावट के साथ काम कर रहा है। लेकिन निफ्टी के मुकाबले ये थोड़ा अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। बैंक निफ्टी आगे रेंज में रह सकता है। अगर बैंक निफ्टी में 52100 के आसपास अगर कोई पुल बैक मिलता है तो वहां बिकवाली की सलाह होगी। 52400 का स्टॉपलॉस रखें। टारगेट होगा 51700 के आसपास।
आशीष कयाल के पसंदीदा शेयर
ट्रेडिंग के नजरिए से आशीष कयाल का पहला पसंदीदा शेयर है एक्साइड इंडस्ट्रीज। गिरते हुए बाजार में भी स्टॉक का ट्रेंड पॉजिटिव है। स्टॉक और अपने 10 और 20 डीएमए से सपोर्ट लेकर बाउंस बैक हुआ है। एक्साइड इंडस्ट्री में 485 रुपए के लक्ष्य के लिए 435 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी।
आशीष का दूसरा पसंदीदा शेयर कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया है। इस स्टॉक में एक अच्छा पॉजिटिव डाइवर्जेंस मिला है। कंटेनर कॉर्पोरेशन में अब ऊपर की ओर 870-880 रुपए के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं। नीचे 790 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।