चुनाव नतीजों के बाद मार्केट में फिर से तेजी का मोमेंटम है। क्या यही मूड आगे भी कायम रहेगा। क्या मौजूदा बाजार में निवेश करना चाहिए या फिर संभलकर चलने में ही समझदारी है। इन तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए आज बाजार के दिग्गज और एम के वेंचर्स (MK Ventures) के फाउंडर मधु केला जुड़े। इस बातचीत में मधु जी ने कहा कि अगली 2 तिमाही के नतीजे अच्छे रह सकते हैं। ट्रंप सरकार की वापसी से भारत को फायदा होगा।
बाजार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हालिया गिरावट में इंडेक्स 10 फीसदी गिरे हैं। लेकिन कई शेयर 40 फीसदी तक गिरे हैं। बाजार में उचित करेक्शन हो चुका है। करेक्शन के बाद खरीदारी का मौका है। विश्व में भारत के लिए पॉजिटिव माहौल कायम है।
अदाणी मुद्दे पर बात करते हुए मधु ने कहा कि अदाणी समूह में काफी दमखम है। इस ग्रुप ने काफी बेहतरीन काम किया है। अदाणी समूह ने कारोबार का अच्छा विस्तार किया है। कई अमेरिकी कंपनियों पर भी इस तरह के आरोप लगे हैं। मधु ने बताया कि उन्होंने अदाणी ग्रुप शेयरों में निवेश बढ़ाया है। बाजार में इस समय खरीदारी का मौका है। उन्होंने अदाणी ग्रुप के शेयर नहीं बेचे हैं, बल्कि निवेश बढ़ाए हैं।
शराब इंडस्ट्री में ग्रोथ की काफी संभावना
इस बातचीत में मधु केला ने आगे कहा कि FIIs की बिकवाली के बावजूद बाजार काफी चला है। घरेलू निवेशकों से बाजार को काफी सपोर्ट मिला है। लिकर इंडस्ट्री में ग्रोथ की काफी संभावना। आगे सरकारी खजाने में लिकर इंडस्ट्री का योगदान बढ़ेगा। मधु लिकर इंडस्ट्री के शेयरों पर काफी पॉजिटिव हैं।
करेक्शन के बाद डिफेंस शेयरों में मौके
मधु का कहना है कि करेक्शन के बाद डिफेंस शेयरों में निवेश के मौके बने हैं। गिरावट में डिफेंस और रेलवे शेयरों में खरीदारी करें। मधु के मुताबिक टूरिज्म इंडस्ट्री में भी ग्रोथ की काफी संभावना है। करेक्शन के बाद बाजार में अच्छे मौके बने हैं। पिछले 3-4 साल जैसे रिटर्न की संभावना कम है। लेकिन फिर भी बाजार में 12-15 फीसदी रिटर्न की संभावना है।
करेक्शन में बाजार पर भरोसा रखना जरूरी
मधु की राय है कि किसी करेक्शन में बाजार पर भरोसा रखना जरूरी होता है। मौजूदा करेक्शन से कोई बड़ा डैमेज नहीं हुआ है। भारत में बहुत व्यापक संभावनाएं है। अभी तक घरेलू बचत का 5 फीसदी पैसा ही इक्विटी में आया है। आगे घरेलू निवेशकों की भागीदारी में और इजाफा होता दिखेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।