Get App

Stocks To Buy: दोबारा ऑलटाइम हाई छू सकता है यह PSU स्टॉक, जेपी मॉर्गन ने दी 'Buy' की सलाह

BEL Stock Price: जेपी मॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का टारगेट प्राइस 343 रुपये तय है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 26 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। इसके अलावा, ब्रोकरेज का मानना है कि यह स्टॉक अपने हालिया उच्चतम स्तर ₹340 को फिर से छू सकता है, जहां से इसमें गिरावट आई थी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 10:56 AM
Stocks To Buy: दोबारा ऑलटाइम हाई छू सकता है यह PSU स्टॉक, जेपी मॉर्गन ने दी 'Buy' की सलाह
BEL Stock Price: जेपी मॉर्गन ने इस सरकारी नवरत्न कंपनी के शेयरों पर "ओवरवेट" की रेटिंग को बरकरार रखा है

PSU Stocks To Buy: भारत सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर एक बार फिर से अपने रिकॉर्ड हाई तक पहुंच सकते हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने इस सरकारी नवरत्न कंपनी के शेयरों पर अपनी ओवरवेट" की रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और डिफेंस कैपेक्स में बढ़ोतरी के चलते ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्टोरी करार दिया है।

जेपी मॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का टारगेट प्राइस 343 रुपये तय है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 26 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। इसके अलावा, ब्रोकरेज का मानना है कि यह स्टॉक अपने हालिया उच्चतम स्तर ₹340 को फिर से छू सकता है, जहां से इसमें गिरावट आई थी।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि करीब 20% की करेक्शन के बाद अब यह PSU स्टॉक एंट्री के लिए बेहतरीन मौका मुहैया करा रहा है। ब्रोकरेज ने भारत के डिफेंस सेक्टर में बढ़ते सरकारी निवेश को देखते हुए BEL को सबसे विविध और स्थिर स्टॉक बताया गया है।

मजबूत ग्रोथ अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें