PSU Stocks To Buy: भारत सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर एक बार फिर से अपने रिकॉर्ड हाई तक पहुंच सकते हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने इस सरकारी नवरत्न कंपनी के शेयरों पर अपनी ओवरवेट" की रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और डिफेंस कैपेक्स में बढ़ोतरी के चलते ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्टोरी करार दिया है।
