तीन दिग्गज कंपनियों- भारत फोर्ज (Bharat Forge), लेमन ट्री (Lemon Tree) और टाटा कम्यूनिकेशंस (Tata Communications) के प्रमोटर्स ने गिरवी रखे शेयरों को छुड़ा लिया है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों कंपनियों के प्रमोटर्स ने मार्च 2024 तिमाही में लोन के लिए गिरवी रखे शेयरों को छुड़ा लिया और अब प्लेज्ड प्रमोटर होल्डिंग्स जीरो हो गई है। दिसंबर 2023 तिमाही में भारत फोर्ज की 7.1 फीसदी, लेमन ट्री की 3.3 फीसदी और टाटा कम्यूनिकेशंस की 3.1 फीसदी प्रमोटर होल्डिंग गिरवी रखी हुई थी। कुछ और कंपनियां भी हैं जिनके प्लेज्ड प्रमोटर होल्डिंग्स में गिरावट आई है तो कुछ कंपनियों की प्लेज्ड प्रमोटर होल्डिंग्स मार्च तिमाही में बढ़ी है।
इन कंपनियों में घटी-बढ़ी गिरवी शेयरों की संख्या
ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च तिमाही में भारत फोर्ज, लेमन ट्री और टाटा कॉम की प्लेज्ड प्रमोटर होल्डिंग्स जीरो पर आ गई। इसके अलावा कल्पतरू प्रोजेक्ट्स और जीएमआर एयरपोर्ट्स में भी प्लेज्ड प्रमोटर होल्डिंग्स कम हुई है।
वहीं दूसरी तरफ मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज की प्रमोटर होल्डिंग मार्च तिमाही में सबसे अधिक गिरवी रखी गई। इसके अलावा एरिस लाइफ, अशोक लीलैंड, जुबिलैंट फूडवर्क्स और लॉयड्स मेटल्स की भी प्लेज्ड प्रमोटर्स होल्डिंग्स मार्च तिमाही में बढ़ी है।
इनके अलावा आरती इंडस्ट्रीज, अरबिंदो फार्मा, पीवीआर आईनॉक्स, सोलर इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स की भी प्लेज्ड प्रमोटर्स होल्डिंग्स में इजाफा हुआ है।
Nifty 50 और BSE 500 की क्या है स्थिति
अब अगर निफ्टी 50 के स्टॉक्स की बात करें तो इंडसइंड बैंक के प्लेज्ड प्रमोटर्स होल्डिंग्स में तगड़ा इजाफा हुआ है तो दूसरी तरफ अपोलो हॉस्पिटल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एशियन पेंट्स के प्रमोटर्स होल्डिंग्स में गिरावट आई है।
कोटक की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च तिमाही में गिरवी प्रमोटर होल्डिंग्स कम हुई है और मार्च तिमाही के आखिरी में यह 1.1 फीसदी थी जो दिसंबर 2023 के आखिरी में 1.17 फीसदी थी। बीएसई 500 पर लिस्टेड 73 कंपनियों के प्रमोटर्स ने इस दौरान अपनी होल्डिंग्स को गिरवी रखा। बीएसई 500 इंडेक्स में शामिल स्टॉक्स की मार्च तिमाही के आखिरी में प्लेज्ड प्रमोटर होल्डिंग्स करीब 1.96 लाख करोड़ रुपये है जो इनके मार्केट कैप का करीब 0.56 फीसदी है।