Bharat Rasayan shares: भारत रसायन लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार 29 मई को तेज गिरावट देखने को मिली। शेयर का भाव 10% तक टूटकर अपने एक साल के नए निचले स्तर 8,798.50 रुपये पर पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी के शुद्ध मुनाफे और मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई, जिसने निवेशकों को नाराज किया। हालांकि पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की अर्निंग्स लगभग स्थिर रही।
भारत रसायन का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में करीब 62.3 फीसदी घटकर 25 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 67 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान एक फीसदी घटकर 306.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 309.6 करोड़ रुपये रहा था।
भारत रसायन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 42 फीसदी घटकर 40.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 69.3 करोड़ रुपये रहा था। भारत रसायन का मार्जिन मार्च तिमाही में सिकुड़कर 13.12 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 22.37 फीसदी रहा था। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 9.25 फीसदी कम है।
हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें, तो कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 12 फीसदी बढ़कर 1,173 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 1,044 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 में 52 फीसदी बढ़कर 125 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 82 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का EBITDA वित्त वर्ष 2025 में 48 फीसदी बढ़कर 175 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 118 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका EBITDA मार्जिन इस दौरान 11 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी पर पहुंच गया।
दोपहर 2.30 बजे के करीब, भारत रसायन के शेयर 6.70 फीसदी की गिरावट के साथ 9,095 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 10.5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।