Bharti Airtel Share Price: टेलीकॉम प्लेयर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के 5.1 करोड़ शेयरों की 8,475 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील 18 फरवरी को एक्सचेंजों पर हुई। इसमें प्रमोटर इकाई इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट (Indian Continent Investment) संभावित विक्रेता रही। ब्लॉक डील के जरिए कंपनी की 0.9 फीसदी हिस्सेदारी बेची गई। मनीकंट्रोल लेनदेन में शामिल पार्टियों की तुरंत पहचान नहीं कर सका। लेकिन हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-टीवी18 ने बताया था कि इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट टेलीकॉम ऑपरेटर में 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। जिससे प्रमोटर की 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।