Get App

Bharti Airtel block deals: 8,475 करोड़ रुपये की इक्विटी का हुआ सौदा, प्रमोटर इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट संभावित विक्रेता

Bharti Airtel Share Price: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के 5.1 करोड़ शेयरों की 8,475 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील 18 फरवरी को हुई। इसमें प्रमोटर इकाई इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट संभावित विक्रेता रही। इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी की 0.9 फीसदी हिस्सेदारी बेची गई। इस ब्लॉक डील के जरिये प्रमोटर की 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 9:52 AM
Bharti Airtel block deals: 8,475 करोड़ रुपये की इक्विटी का हुआ सौदा, प्रमोटर इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट संभावित विक्रेता
Bharti Airtel के शेयरों में हुई इस ब्लॉक डील के प्रस्ताव में सिंगटेल (Singtel) की भागीदारी भी शामिल नहीं है। शेयरों का कारोबार भारत के स्टॉक एक्सचेंजों के जरिये किया जाना है

Bharti Airtel Share Price: टेलीकॉम प्लेयर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के 5.1 करोड़ शेयरों की 8,475 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील 18 फरवरी को एक्सचेंजों पर हुई। इसमें प्रमोटर इकाई इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट (Indian Continent Investment) संभावित विक्रेता रही। ब्लॉक डील के जरिए कंपनी की 0.9 फीसदी हिस्सेदारी बेची गई। मनीकंट्रोल लेनदेन में शामिल पार्टियों की तुरंत पहचान नहीं कर सका। लेकिन हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-टीवी18 ने बताया था कि इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट टेलीकॉम ऑपरेटर में 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। जिससे प्रमोटर की 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

रिपोर्ट में आगे खुलासा किया गया कि यह सौदा विक्रेता, उसके एजेंटों, नामांकित व्यक्तियों या सहायक कंपनियों के लिए 180 दिनों की लॉक-इन अवधि के साथ आएगा। रिपोर्ट में कहा गया है, "इस सौदे के तहत शेयरों के लिए दिए गए सभी ऑर्डर विशेष रूप से इस लेनदेन के लिए निष्पादित किए जाएंगे और इसे रेगुलर मार्केट ऑर्डर के रूप में नहीं माना जाएगा।"

इस डील में Singtel की हिस्सेदारी शामिल नहीं

इस बीच, रिपोर्ट के अनुसार इस प्रस्ताव में सिंगटेल (Singtel) की भागीदारी भी शामिल नहीं है। शेयरों का कारोबार भारत के स्टॉक एक्सचेंजों के जरिये किया जाना है। इन शेयरों के बाजार में आने के बाद प्राइसिंग गाइडेंस को अंतिम रूप दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें