Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के शहरों में मंगलवार को वायु गुणवत्ता 'बेहद गंभीर' और 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गई है। इस जहरीली हवा में लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है। आज सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 461 रिकॉर्ड किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। पड़ोसी शहरों में भी हालात बदतर हैं: नोएडा (441) और गाजियाबाद (448) भी 'खतरनाक' स्तर पर हैं, जबकि गुरुग्राम (352) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। एनसीआर के बाहर भी प्रदूषण चिंताजनक है, जहां मेरठ में AQI 417 और लखनऊ में 326 रहा।
