Bharti Hexacom IPO Listing: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की कंपनी भारती हेग्जाकॉम (Bharti Hexacom) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। एक तरह अमेरिकी इंफ्लेशन के आंकड़ों पर घरेलू मार्केट में बिकवाली का दबाव है और खुद एयरटेल के शेयर टूट गए लेकिन भारती हेग्जाकॉम के शेयरों ने तगड़ा लिस्टिंग गेन दे दिया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 29 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 570 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 755.20 रुपये और NSE पर 755.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 32 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Bharti Hexacom Listing Gain) मिला।
लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़़े। उछलकर BSE पर यह 879.90 रुपये (Bharti Hexacom Share Price) तक पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते में दिन के आखिरी में यह 813.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक 42.76 फीसदी मुनाफे में हैं।
Bharti Hexacom IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
भारती हेग्जाकॉम का 4275 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3-5 अप्रैल तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 29.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 48.57 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 10.52 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.83 गुना भरा था। आईपीओ के जरिए कंपनी की इकलौती पब्लिक शेयरहोल्डर टेलीकॉम कंसल्टैंट्स ने अपनी 15 फीसदी हिस्सेदारी हल्की की है। टेलीकॉम कंसल्टैंट्स ने 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 7.50 करोड़ शेयरों की बिक्री की है। प्रमोटर भारती एयरटेल की कंपनी में 70 फीसदी हिस्सेदारी है।
ब्रोकरेज ने दी थी पैसे लगाने की सलाह
मारवाड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज ने एयरटेल जैसी दमदार पैरेंट कंपनी और ग्रोथ की मजबूत गुंजाइश के चलते एनालिस्ट्स ने इसे सब्सक्राइब की रेटिंग दी थी। ब्रोकरेज के मुताबिक पियर्स के मुकाबले इसका आईपीओ काफी अच्छे वैल्यूशन पर था। स्टॉक्सबॉक्स का कहना है कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह आईपीओ वित्त वर्ष 2024 की कमाई के मुकाबले 75.8 गुने भाव पर था जो कि सही है। ऐसे में स्टॉक्स बॉक्स ने इसे सब्सक्राइब रेटिंग दी थी। ब्रोकरेज फर्म एयूएम कैपिटल का कहना है कि पैरेंट कंपनी एयरटेल से इसे ऑपरेशनल फायदा मिलता है। भारती ग्रुप देश भर में 5जी सर्विसेज पर काम कर रहा है और एयूएम कैपिटल के मुताबिक इससे भारती हेक्जाकॉम को अच्छा फायदा मिलेगा।
वर्ष 1995 में बनी भारती हेग्जाकॉम राजस्थान और उत्तर-पूर्व भारत के टेलीकॉम सर्किल में फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 10.34 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 16.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि वित्त वर्ष 2023 में इसका मुनाफा तेजी से गिर गया और 5.49 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 19 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 67.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 2.81 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 54.20 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ।