Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Bharti Airtel का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

NIFTY में 21300, 21400 और 21500 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 21300, 21400 और 21500 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। निफ्टी बैंक में 21300, 21400 और 21500 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में 45300, 45200 और 45000 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 2:24 PM
Story continues below Advertisement
Bharti Airtel पर Axis Securities के राजेश पालवीय ने 1130 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सेंसेक्स फिलहाल 331 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 107 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान में नजर आ रहा है। आज सेंसेक्स में चढ़नेवाले शेयर में डॉ रेड्डी लैब, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक के शेयर शामिल नजर आये। वही निफ्टी में इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, एसबीआई के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। मिडकैप की बात करें तो बॉम्बे डाईंग, इलेक्ट्रो कास्ट, पीवीपी वेंचर्स के शेयर भी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इस बीच आज Axis Securities के राजेश पालवीय ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 21300, 21400 और 21500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 21300, 21400 और 21500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 45000, 45200 और 45500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 45300, 45200 और 45000 के स्तर पर नजर आये।


    ये 7 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

    Axis Securities के राजेश पालवीय के शानदार एफएंडओ कॉल्स

    Apollo Hospitals Future : खरीदें - 6159 रुपये, टारगेट - 6300/6350 रुपये, स्टॉपलॉस - 6110 रुपये

    Indus Towers Future : खरीदें - 232 रुपये, टारगेट - 244/346 रुपये, स्टॉपलॉस - 226 रुपये

    PNB Future : खरीदें - 100 रुपये, टारगेट - 110 रुपये, स्टॉपलॉस - 97 रुपये

    आज का सस्ता ऑप्शनः Bharti Airtel

    आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि उन्होंने Bharti Airtel पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Bharti Airtel की फरवरी की एक्सपायरी वाली 1170 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें 43 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 58 से 65 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 32 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jan 24, 2024 2:24 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।