सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते Sharekhan के जतिन गेड़िया, Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी और 5Paisa.com के रुचित जैन के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर जतिन गेडिया के सुझाये स्टॉक्स ने 3.19% का निगेटिव रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने 5.5% का निगेटिव रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर रुचित जैन के सुझाये स्टॉक्स ने 1.7% का रिटर्न दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Sharekhan के जतिन गेड़िया का कमाईवाला स्टॉकः BUY Gujarat Gas
जतिन गेड़िया ने इसमें 562 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 595 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 552 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Indus Towers
प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 235 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 217 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 255 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला शेयरः BUY Alkem Lab
रुचित जैन ने इस स्टॉक में 4984 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 5300 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 4800 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Sharekhan के जतिन गेड़िया का कमाईवाला स्टॉकः BUY SPARC
जतिन गेड़िया ने इसमें 375 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 400 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 360 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Kaynes Tech
प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 2886 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2724 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Sharekhan के जतिन गेड़िया का कमाईवाला स्टॉकः BUY Godrej Properties
जतिन गेड़िया ने इसमें 2250 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2170 का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2300 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Godrej Consumer Products
प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 1149 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1116 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1230 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।