Credit Cards

Airtel ने Google Cloud के साथ मिलाया हाथ, AI पर होगा ध्यान

टेलीकॉम की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की रफ्तार को और तेज करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है एयरटेल ने गूगल क्लाउड के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है

अपडेटेड May 13, 2024 पर 7:31 PM
Story continues below Advertisement
Airtel ने Google Cloud के साथ हाथ मिलाया है।

टेलीकॉम की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की रफ्तार को और तेज करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। एयरटेल ने गूगल क्लाउड के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है, जिसके तहत वह क्लाउड टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के अगले लेवल, जेनरेटिव एआई का इस्तेमाल करेगी। साथ ही एयरटेल 2000 से ज्यादा बड़े उद्यमों और दस लाख से ज्यादा उभरते कारोबारों को क्लाउड-मैनेज्ड सर्विसेज प्रदान करेगी।

पार्टनरशिप से क्या फायदा?

इस पार्टनरशिप के जरिए दोनों कंपनियां भारतीय पब्लिक क्लाउड सर्विसेज मार्केट को टारगेट कर रही हैं, जिसके 2027 तक 17.8 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। एयरटेल मोबाइल, ब्रॉडबैंड और डिजिटल टीवी की पेशकशों में ग्राहक अनुभवों और बातचीत को बदलने के लिए गूगल क्लाउड की नई जनरेशन की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमताओं का लाभ उठाएगा। एयरटेल भारत और ग्लोबल लेवल पर अपने b2b ग्राहकों को भी ये क्षमताएं प्रदान करेगा।


दोनों कंपनियां का लक्ष्य

दोनों कंपनियां अपने अद्वितीय कनेक्टिविटी एंड एआई टेक्नोलॉजी पावर्स को मिलाकर इंडस्ट्री-लीडिंग एआई/एमएल सोलूशन्स विकसित करेंगी। एयरटेल अपने बड़े डेटा सेट पर इन सोलूशन्स को ट्रेंड करेगा। इन सोलूशन्स में ट्रेंड एनालिसिस, प्रेडिक्टिव कैपेबिलिटीज, मार्केट असेसमेंट, साइट सिलेक्शन, रिस्क मैनेजमेंट और एसेट ट्रैकिंग के लिए एडवांस स्पेशियल इंटेलिजेंस के साथ जियोस्पेशियल एनालिटिक्स सोलूशन्स शामिल होंगे। साथ ही, बेहतर कन्वर्सेशन ऍप्लिकेशन्स के लिए व्हॉइस एनालिसिस सोलूशन्स, फोरकास्ट कंज्यूमर बिहेवियर और कम लागत पर हाई-प्रिसिशन कंटेक्सुअल एड्स के साथ सामग्री निर्माण को सुव्यवस्थित करने के लिए मार्केटिंग टेक्नोलॉजी सोलूशन्स शामिल होंगे।

एयरटेल का बयान

एयरटेल ने यह भी बताया कि उसने यूटिलिटी सेक्टर के लिए एक एंड-टू-एंड आईओटी सोलूशन्स विकसित किया है, जो कनेक्टिविटी, गूगल क्लाउड सेवाओं और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को एक साथ जोड़ता है, जिससे सीमलेस, हेजल फ्री और फास्ट डिप्लॉयमेंट की सक्षम होती है। एयरटेल ने अपने क्लाउड बेस्ड सोलूशन्स के कारोबार को मजबूत करने के लिए पुणे में एक मैनेज्ड सर्विसेज सेंटर स्थापित किया है। इस सेंटर में 300 से ज्यादा एक्सपर्ट हैं जिन्हें अच्छी ट्रेनिंग दिया गया है ताकि वे गूगल क्लाउड सेवाओं का बेहतर इस्तेमाल कर सकें और वर्ल्ड क्लास टेक्निकल सोलूशन्स विकसित कर सकें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 13, 2024 7:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।