टेलीकॉम की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की रफ्तार को और तेज करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। एयरटेल ने गूगल क्लाउड के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है, जिसके तहत वह क्लाउड टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के अगले लेवल, जेनरेटिव एआई का इस्तेमाल करेगी। साथ ही एयरटेल 2000 से ज्यादा बड़े उद्यमों और दस लाख से ज्यादा उभरते कारोबारों को क्लाउड-मैनेज्ड सर्विसेज प्रदान करेगी।