United Breweries Ltd (UBL) ने 23 सितंबर, 2025 से पश्चिम बंगाल में कल्याणी ब्लैक लेबल स्ट्रांग बीयर को फिर से लॉन्च करने की घोषणा की है। इस रीलॉन्च का उद्देश्य पुराने और नए दोनों बीयर पीने वालों के साथ जुड़ना है, जिससे यह प्रोडक्ट 650ml की बोतल ₹140 प्रति बोतल के किफायती भाव पर उपलब्ध हो सके।