Get App

Nifty Outlook: 3 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी ने लंबे समय के बाद 1 अक्टूबर को तेजी दिखाई है और बैंकिंग सेक्टर मजबूती से आगे बढ़ा। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि गिरावट पर खरीदारी करें। अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल के साथ जानिए अब किन फैक्टर पर रहेगी बाजार की नजर।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 3:46 PM
Nifty Outlook: 3 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
एक्सपर्ट के मुताबिक, अब निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस 24,916 और 25,018 पर दिख रहे हैं

Nifty Outlook: गुरुवार को गांधी जयंती और दशहरा की छुट्टी से पहले बुधवार (1 अक्टूबर) को निफ्टी में तेजी दिखी, जिससे बुल्स (खरीदारों) को थोड़ी राहत मिली है। महीनों तक बाजार साइडवेज में रहने और हर रैली खोने के बाद अब ट्रेडर्स को बाजार के ऊपर जाने की उम्मीद होगी।

बुल्स के लिए पॉजिटिव संकेत

निफ्टी के बुल्स के लिए यह भी खुशी की बात होगी कि 9 दिन के लगातार लोअर हाई और लोअर लो (lower highs, lower lows) का क्रम टूट गया। निफ्टी बुधवार को दिन के हाई से 30 पॉइंट नीचे बंद हुआ, लेकिन यह लगातार दिन के लो के करीब बंद होने की तुलना में बेहतर है।

FII पोजिशन और RBI की भूमिका

जब शुरुआत विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लॉन्ग पोजिशन सिर्फ 6% थी, तो किसी समय शॉर्ट कवरिंग होना तय था। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को अपनी पोस्ट-पॉलिसी स्टेटमेंट में बैंकिंग सेक्टर के कई सुधारों की घोषणा कर इस स्थिति को बदल दिया।

इसका नतीजा यह हुआ कि निफ्टी बैंक ने लगभग चार महीनों में अपना सबसे अच्छा दिन देखा। यह तीन प्रमुख रेसिस्टेंस पॉइंट्स में से दो के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी को भी ऊपर ले गया। निफ्टी बैंक ही निफ्टी को सिर्फ 25,000 के पार ले जाने में नहीं बल्कि हाल के स्विंग हाई 25,448 तक पहुंचाने में भी अहम रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें