Nifty Outlook: गुरुवार को गांधी जयंती और दशहरा की छुट्टी से पहले बुधवार (1 अक्टूबर) को निफ्टी में तेजी दिखी, जिससे बुल्स (खरीदारों) को थोड़ी राहत मिली है। महीनों तक बाजार साइडवेज में रहने और हर रैली खोने के बाद अब ट्रेडर्स को बाजार के ऊपर जाने की उम्मीद होगी।
बुल्स के लिए पॉजिटिव संकेत
निफ्टी के बुल्स के लिए यह भी खुशी की बात होगी कि 9 दिन के लगातार लोअर हाई और लोअर लो (lower highs, lower lows) का क्रम टूट गया। निफ्टी बुधवार को दिन के हाई से 30 पॉइंट नीचे बंद हुआ, लेकिन यह लगातार दिन के लो के करीब बंद होने की तुलना में बेहतर है।
FII पोजिशन और RBI की भूमिका
जब शुरुआत विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लॉन्ग पोजिशन सिर्फ 6% थी, तो किसी समय शॉर्ट कवरिंग होना तय था। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को अपनी पोस्ट-पॉलिसी स्टेटमेंट में बैंकिंग सेक्टर के कई सुधारों की घोषणा कर इस स्थिति को बदल दिया।
इसका नतीजा यह हुआ कि निफ्टी बैंक ने लगभग चार महीनों में अपना सबसे अच्छा दिन देखा। यह तीन प्रमुख रेसिस्टेंस पॉइंट्स में से दो के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी को भी ऊपर ले गया। निफ्टी बैंक ही निफ्टी को सिर्फ 25,000 के पार ले जाने में नहीं बल्कि हाल के स्विंग हाई 25,448 तक पहुंचाने में भी अहम रहेगा।
अब बैंकिंग सेक्टर पर फोकस
बैंकिंग सेक्टर पर निगाहें बनी रहेंगी क्योंकि अब बिजनेस अपडेट्स आना शुरू हो गए हैं। बड़े बैंक अपनी तिमाही रिपोर्ट देंगे। खासकर HDFC बैंक, जो भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। HDFC की रिपोर्ट से बाकी प्राइवेट बैंकों का ट्रेंड समझा जा सकता है, क्योंकि Axis, ICICI और Kotak जैसे बाकी बैंक अपने बिजनेस अपडेट्स केवल तिमाही नतीजों के समय साझा करते हैं।
निफ्टी के लिए अगले स्तर
बुधवार का हाई 24,867 निफ्टी के लिए पहला चुनौतीपूर्ण स्तर होगा, इसके बाद 25,000 का लेवल है। डाउनसाइड में इस हफ्ते का लो 24,587 पहला महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन बनेगा। हालांकि यह अब थोड़ा दूर है, फिर भी यह अहम सपोर्ट जोन माना जाएगा।
ट्रेंड रिवर्सल कहने से पहले अभी भी कई महत्वपूर्ण स्तर पार करने हैं। लेकिन, बुल्स उम्मीद करेंगे कि 'दिन के हाई के करीब बंद होने' का ट्रेंड अगले कुछ सेशन तक जारी रहे।
निफ्टी बैंक की आगे की राह
निफ्टी बैंक न केवल 55,000 के ऊपर गया, बल्कि 55,300 के स्तर से भी ऊपर बंद हुआ। अगले महत्वपूर्ण स्तर होंगे 55,700 और इसके बाद 18 सितंबर का स्विंग हाई 55,835।
लिक्विडिटी और IPO की चुनौती
निफ्टी को और ऊपर ले जाने के लिए बड़ी चुनौती सिस्टम में लिक्विडिटी की उपलब्धता होगी। अगले सप्ताह साल के दो सबसे बड़े IPO एक साथ खुलेंगे। Tata Capital का ₹15,000 करोड़ से अधिक का इश्यू, LG Electronics India का ₹11,607 करोड़ IPO और WeWork India का ₹3,000 करोड़ इश्यू।
इन तीनों आईपीओ में निवेशकों का ध्यान खींचने का कंपीटिशन होगा। यह देखनने वाली बात यह होगी कि इस साल के सबसे बड़े IPO वीक में बाजार कैसे प्रतिक्रिया देगा।
FII की बिकवाली रही जारी
1 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) कैश मार्केट में नेट सेलर रहे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) खरीदार बने। FII ने ₹1,605 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि DII ने ₹2,916 करोड़ के शेयर खरीदे। इसका नेट प्रभाव बाजार में ₹1,311 करोड़ की शुद्ध खरीदारी के रूप में आया।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
एंजल वन के राजेश भोसले ने ट्रेडर्स को सलाह दी है कि अब वे 'बाय-ऑन-डिप्स' यानी गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी अपनाएं, क्योंकि निफ्टी नीचे की ओर जरूरी सपोर्ट लेवल्स को बनाए रख रहा है।
उन्होंने कहा, 'ऊपर की ओर, हाल ही में 25,448 से 24,588 तक जो गिरावट आई है, उसके रिट्रेसमेंट लेवल्स अहम हैं। 50% रिट्रेसमेंट 25,000 पर और 61.8% रिट्रेसमेंट 25,100 पर है। ये दोनों लेवल्स कई प्रमुख मूविंग एवरेजेस के साथ मिलकर सीधे रेजिस्टेंस जोन का काम कर रहे हैं।'
रेजिस्टेंस 24,916 और 25,018 पर
HDFC सिक्योरिटीज के विनय रजानी ने कहा, 'निफ्टी ने 7 सत्रों के बाद अपने 5-डे EMA के ऊपर लेवल फिर से हासिल कर लिया है। निफ्टी ने दैनिक टाइमफ्रेम पर लोअर हाई और लोअर लो के बियरिश स्ट्रक्चर को भी तोड़ दिया है।'
विनय के मुताबिक, अब निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस 24,916 और 25,018 पर दिख रहे हैं, जो 25,448 से 24,587 तक की पूरी गिरावट के 38.2% और 50% रिट्रेसमेंट से निकाले गए हैं। नीचे की ओर, 24,731 निफ्टी के लिए सपोर्ट दे सकता है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।