Insurance Stock : लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने डिस्ट्रीब्यूटर्स के कमीशन घटाए हैं। सूत्रों के हवाले से CNBCTV18 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक एक अक्टूबर से कटौती प्रभावी भी हो गई है। इस खबर के चलते आज SBI LIFE और HDFC LIFE में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पहले प्रीमियम और रिन्यूअल पर कमीशन में कटौती की गई है। डिस्ट्रीब्यूटर्स के कमीशन में 18 फीसदी तक की कटौती की गई है। एक अक्टूबर से कमीशन कटौती का फैसला लागू हो गया है।