Share markets : 3 अक्टूबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 24,900 पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 223.86 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 81,207.17 पर और निफ्टी 57.95 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 24,894.25 पर बंद हुआ। लगभग 2592 शेयरों में तेजी, 1411 शेयरों में गिरावट और 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक और एलएंडटी निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि मैक्स हेल्थकेयर, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे।