उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों और राइस मिल मालिकों को राहत देते हुए नॉन-हाइब्रिड धान की कुटाई पर 1 प्रतिशत रिकवरी छूट देने का ऐलान किया है। यह राहत हाइब्रिड धान पर पहले से दी जाने वाली 3 प्रतिशत छूट के अतिरिक्त है। इस फैसले से प्रदेश के लगभग 13 से 15 लाख किसानों और 2000 से अधिक राइस मिलर्स को सीधा लाभ होगा। सरकार इस योजना के लिए करीब 167 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति करेगी।
