नई कार खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए डाउन पेमेंट की चिंता अब पीछे छूट गई है। देश की कई बैंक और फाइनेंस कंपनियां अब जीरो डाउन पेमेंट कार लोन की सुविधा दे रही हैं, जिसके तहत खरीदार बिना किसी अग्रिम राशि दिए अपनी पसंदीदा कार सीधे शोरूम से घर तक ला सकता है। इस योजना के अंतर्गत बैंक पूरी कार की ऑन-रोड कीमत का फाइनेंस करता है, और ग्राहक तय EMI के आधार पर लोन की रकम चुकाता है।