Get App

WeWork IPO: ₹3,000 करोड़ के IPO से पहले WeWork India ने एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1,348 करोड़, जानिए कब खुलेगा इश्यू?

WeWork IPO: WeWork India के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹615-₹648 प्रति शेयर है। आईपीओ 3 अक्टूबर को खुलकर 7 अक्टूबर को बंद होगा। यह इश्यू 4.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 4:01 PM
WeWork IPO: ₹3,000 करोड़ के IPO से पहले WeWork India ने एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1,348 करोड़, जानिए कब खुलेगा इश्यू?
IPO शेयरों का अलॉटमेंट 8 अक्टूबर को फाइनल होना है

WeWork IPO: प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर WeWork India Management के IPO खुलने से ठीक पहले एंकर निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला है। एम्बेसी बिल्डकॉन के निवेश वाले इस बेंगलुरु बेस्ड कंपनी ने 1 अक्टूबर को कई बड़े एंकर निवेशकों से ₹1,348.26 करोड़ की मोटी रकम जुटाई है। कंपनी का ₹3,000 करोड़ का इश्यू 3 अक्टूबर को पब्लिक के लिए खुलने जा रहा है।

एंकर निवेशकों ने दिखया जबरदस्त भरोसा

WeWork India Management ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि उसने 67 एंकर निवेशकों को ₹648 प्रति शेयर के मूल्य पर 2,08,06,548 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। यह आवंटन कंपनी में निवेशकों के मजबूत भरोसे को दिखाता है। एंकर बुक में गोल्डमैन सैक्स, अशोका व्हाइटओक, एमंडि फंड्स, एलायंस ग्लोबल, और बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स जैसे कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय निवेशक शामिल हुए। ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC AMC, व्हाइटओक कैपिटल, 360 वन, मोतीलाल ओसवाल AMC, HDFC लाइफ इंश्योरेंस और एक्सिस म्यूचुअल फंड जैसे कई बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक भी एंकर बुक के माध्यम से कंपनी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदी है।

कंपनी ने बताया कि कुल आवंटन में से, ₹627.21 करोड़ मूल्य के 96.79 लाख शेयर 13 घरेलू म्यूचुअल फंडों को उनके 32 स्कीम्स के जरिए आवंटित किए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें