Telge Projects Listing: SME सेक्टर की कंपनी तेलगे प्रोजेक्ट्स के IPO निवेशकों को 3 अक्टूबर को कुछ हद तक ही सही लेकिन फायदा हुआ। BSE SME पर शेयर 3 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 108.10 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO प्राइस 105 रुपये प्रति शेयर था। तेलगे प्रोजेक्ट्स इंजीनियरिंग डिजाइन सर्विसेज के कारोबार में है। कंपनी की प्रमोटर श्रद्धा शैलेश तेलगे हैं। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 7.70 करोड़ रुपये जुटाए।