Get App

Telge Projects IPO Listing: शेयर ने पहले दिन कराया मुनाफा, 3% प्रीमियम पर लिस्ट

Telge Projects IPO Listing: तेलगे प्रोजेक्ट्स की वित्त वर्ष 2025 में इनकम 105 प्रतिशत बढ़कर 25.65 करोड़ रुपये रही। शुद्ध मुनाफा 103 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5.38 करोड़ रुपये हो गया। तेलगे प्रोजेक्ट्स IPO 2.99 गुना भरा था

Ritika Singhअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 10:38 AM
Telge Projects IPO Listing: शेयर ने पहले दिन कराया मुनाफा, 3% प्रीमियम पर लिस्ट
Telge Projects का 27.24 करोड़ रुपये का IPO 25-29 सितंबर के बीच खुला था।

Telge Projects Listing: SME सेक्टर की कंपनी तेलगे प्रोजेक्ट्स के IPO निवेशकों को 3 अक्टूबर को कुछ हद तक ही सही लेकिन फायदा हुआ। BSE SME पर शेयर 3 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 108.10 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO प्राइस 105 रुपये प्रति शेयर था। तेलगे प्रोजेक्ट्स इंजीनियरिंग डिजाइन सर्विसेज के कारोबार में है। कंपनी की प्रमोटर श्रद्धा शैलेश तेलगे हैं। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 7.70 करोड़ रुपये जुटाए।

कंपनी का 27.24 करोड़ रुपये का IPO 25-29 सितंबर के बीच खुला था। इसमें 26 नए शेयर जारी हुए। IPO 2.99 गुना भरा था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 5.41 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.75 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.72 गुना सब्सक्राइब हुआ।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

तेलगे प्रोजेक्ट्स की वित्त वर्ष 2025 में इनकम 105 प्रतिशत बढ़कर 25.65 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले यह 12.50 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 103 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5.38 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 2.66 करोड़ रुपये था। कंपनी पर वित्त वर्ष 2025 में कुल उधारी 9.38 करोड़ रुपये थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें