Bharti Airtel Shares: भारती एयरटेल के शेयरों ने गुरुवार 26 जून को नया रिकॉर्ड बनाया। कंपनी के शेयर बीएसई पर 2 फीसदी से अधिक उछलकर 2,003.80 रुपये के अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। पिछले सात में छह कारोबारी दिन कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में कुल 8 फीसदी की उछाल आ चुकी है। साल 2025 की शुरुआत से अब तक इस दिग्गज टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में 25% से अधिक की तेजी आ चुकी है। पिछले एक साल में शेयर लगभग 37% चढ़े हैं, जबकि पिछले पांच सालों में इसने 263% से अधिक का बंपर रिटर्न दिया है।