Get App

भारती एयरटेल के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई, सात दिन में 8% उछला भाव, क्या अब भी खरीदें?

Bharti Airtel Shares: भारती एयरटेल के शेयरों ने गुरुवार 26 जून को नया रिकॉर्ड बनाया। कंपनी के शेयर बीएसई पर 2 फीसदी से अधिक उछलकर 2,003.80 रुपये के अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। पिछले सात में छह कारोबारी दिन कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में कुल 8 फीसदी की उछाल आ चुकी है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 12:56 PM
भारती एयरटेल के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई, सात दिन में 8% उछला भाव, क्या अब भी खरीदें?
Bharti Airtel Shares: साल 2025 की शुरुआत से अब तक इस शेयर में 25% से अधिक की तेजी आ चुकी है

Bharti Airtel Shares: भारती एयरटेल के शेयरों ने गुरुवार 26 जून को नया रिकॉर्ड बनाया। कंपनी के शेयर बीएसई पर 2 फीसदी से अधिक उछलकर 2,003.80 रुपये के अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। पिछले सात में छह कारोबारी दिन कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में कुल 8 फीसदी की उछाल आ चुकी है। साल 2025 की शुरुआत से अब तक इस दिग्गज टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में 25% से अधिक की तेजी आ चुकी है। पिछले एक साल में शेयर लगभग 37% चढ़े हैं, जबकि पिछले पांच सालों में इसने 263% से अधिक का बंपर रिटर्न दिया है।

कंपनी के शेयरों में हालिया तेजी कुछ ब्रोकरेज फर्मों की रिपोर्ट के बाद आई है। एक्सिस सिक्योरिटीजने अपने हालिया वीकली टेक्निकल एनालिसिस में कहा था कि भारती एयरटेल के शेयरों के चार्ट एक मजबूत बुलिश कैंडल बना रहे हैं, तो तेजी का संकेत देता हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि उसके एनालिसिस के मुताबिक, शेयर का भाव 2,115 रुपये प्रति शेयर तक जा सकता है।

वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने एयरटेल को टेलीकॉम सेक्टर का अपना पसंदीदा स्टॉक बताया है और इसके लिए 2,370 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, एयरटेल भारत की कंज्म्पशन आधारित इकोनॉमी में निवेश करने का सबसे अच्छा जरिया है, क्योंकि यह एक बड़े बाजार में तुलनात्मक रूप से कम प्रतिस्पर्धा के साथ काम करता है। जेफरीज ने शेयर के आकर्षक वैल्यूएशन, रेवेन्यू ग्रोथ की क्षमता, और कम पूंजीगत खर्च को भी निवेश के पक्ष में गिनाया है।

दूसरे ब्रोकरेज फर्मों की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें