टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर पिछली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में 17 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े थे। हालांकि कारोबार को लेकर कोई खास ट्रिगर नहीं होने के चलते जून-अगस्त 2023 में एयरटेल उन दस कंपनियों में रही जिसके शेयरों की रेटिंग में सबसे अधिक एनालिस्ट्स ने कटौती है। इसकी वजह ये है कि किसी खास ट्रिगर की अनुपस्थिति में अब शेयरों के लिए अधिक तेजी की गुंजाइश नहीं बची है। एयरटेल के लिए बाय कॉल 28 से गिरकर 24 और सेल कॉल 3 से बढ़कर और होल्ड कॉल बढ़कर 1 से 3 पर पहुंच गई।
हालांकि खास बात ये है कि रेटिंग में कटौती ऐसे समय में आई है जब ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस बढ़ाया है। अप्रैल से अगस्त तक यह 14 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इसके शेयर गुरुवार 7 सितंबर को बीएसई पर 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 875.10 रुपये (Airtel Share Price) पर बंद हुए थे।
Airtel की रेटिंग में कटौती क्यों
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल के शेयर इतना उछल चुके हैं कि फिलहाल इसमें अच्छी तेजी के आसार कम दिख रहे हैं। ऐसे में ब्रोकरेज ने एयरटेल की रेटिंग को बाय से घटाकर होल्ड कर दिया है। ब्रोकरेज दोलत कैपिटल के मुताबिक टैरिफ हाईक नहीं होने और शेयरों की हालिया तेजी के चलते नियर टर्म में इसमें करेक्शन देखने को मिल सकता है। ऐसे में ब्रोकरेज ने एयरटेल की रेटिंग अकम्यूलेट से गिराकर रिड्यूस कर दी है। प्रभुदास लीलाधर ने भी इसकी रेटिंग बाय से घटाकर अकम्यूलेट कर दी है और इसकी वजह शेयरों की हालिया तेजी है।
फिर टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी क्यों
रेटिंग में कटौती के बावजूद कुछ एनालिस्ट ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। टेलीकॉम इंडस्ट्री में वोडाफोन आईडिया टिके रहने के लिए जूझ रही है और इसके कस्टमर तेजी से दूसरी कंपनियों की तरफ भाग रहे हैं। इसका फायदा एयरटेल और जियो को मिलेगा। इसके अलावा 5जी से भी इसे सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में जियोजीत ने 5जी नेटवर्क के लागू होने, ग्राहकों के महंगे प्लान लेने और अफ्रीकी कारोबार में ग्रोथ के दम पर इसका टारगेट प्राइस 926 रुपये से बढ़ाकर 954 रुपये कर दिया है।
एयरटेल का ARPU (प्रति यूजर औसत रेवेन्यू) जून तिमाही में सालाना आधार पर 183 रुपये से बढ़कर 200 रुपये हो गया जिसे पोस्टपेड ग्राहकों में 38.3 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी और 4G ग्राहकों में 11.9 फीसदी की बढ़ोतरी से सपोर्ट मिला। अफ्रीका में इसका मोबाइल सर्विसज कारोबार इस दौरान 16.6 फीसदी बढ़ गया। एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसकी बाय रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1025 रुपये कर दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने भी इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 950 रुपये से 1020 रुपये कर दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।