Bharti Hexacom Stock Price: इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विसेज कंपनी भारती हैक्साकॉम के शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने शेयर को 'बाय' रेटिंग दी है साथ ही टारगेट प्राइस 1405 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह शेयर के 30 अगस्त को बंद भाव से करीब 12 प्रतिशत ज्यादा है।
शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 1218.80 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 7.4 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 1237.25 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 7 प्रतिशत मजबूत होकर 1255 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 62700 करोड़ रुपये पर है।
कंपनी की बैलेंस शीट हेल्दी
सिटी का मानना है कि भारती हेक्साकॉम की बैलेंस शीट अच्छी है। टैरिफ बढ़ोतरी की बेहतर संभावना के कारण आगे भी ग्रोथ की गुंजाइश है। सिटी का यह भी मानना है कि फर्म के पास प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेहतर रिटर्न रेशियो है। इसके अलावा शेयर ने बेहतर प्रदर्शन किया है। अप्रैल 2024 में लिस्ट होने के बाद से इसमें 54 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। सिटी का मानना है कि कंपनी का EBITDA अगले 3 वर्षों में 26 प्रतिशत CAGR की रफ्तार से बढ़ेगा। ग्रोथ से शुद्ध डेट टू EBITDA रेशियो में गिरावट आने की उम्मीद है।
कहां सर्विस देती है भारती हेक्साकॉम
भारती हेक्साकॉम, भारती एयरटेल की सब्सिडियरी है। यह राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट टेलीकम्युनिकेशन सर्कल में ग्राहकों को एयरटेल ब्रांड के तहत कंज्यूमर मोबाइल सर्विस, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान करती है। Bharti Hexacom में प्रमोटर भारती एयरटेल के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 1,910.60 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 511.20 करोड़ रुपये रहा था।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।