BHEL Q3 Result: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की तिमाही में नेट लॉस दर्ज किया है। 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने अपने वित्तीय परिणामों का खुलासा किया। कंपनी ने तिमाही के लिए 163 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट लॉस दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 31 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।