BHEL Share Price Target 2025: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) पर ब्रोकरेज हाउस Antique काफी बुलिश है। उसने PSU स्टॉक पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। मजबूत ऑर्डर इनफ्लो और बेहतर बिजनेस आउटलुक के चलते ब्रोकरेज हाउस ने अनुमान लगाया है कि FY24-27 के बीच कंपनी की कमाई में 149% CAGR ग्रोथ हो सकती है। इससे स्टॉक को और भी re-rating का मौका मिलेगा।
BHEL के शेयरों का एनालिसिस
पिछले एक साल में शानदार re-rating के बावजूद ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि BHEL के शेयर अभी भी अंडरवैल्यूड हैं और इनमें तेजी की गुंजाइश बनी हुई है। सिर्फ पिछले एक हफ्ते में ही BHEL के शेयर 11% तक चढ़ चुके हैं, जबकि इस दौरान सेंसेक्स सिर्फ 5% ही बढ़ा है।
BHEL से जुड़े बड़े अपडेट्स
BHEL को हाल ही में GSECL से 1x800 MW Ukai Thermal Power Plant के लिए 75 अरब रुपये (टैक्स छोड़कर) का बड़ा ऑर्डर मिला है। ब्रोकरेज हाउस के अनुसार, FY25 में TPP Order Finalization में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। अब तक पावर सेक्टर में BHEL को 700 अरब रुपये से ज्यादा के ऑर्डर मिल चुके हैं।
BHEL का बिजनेस आउटलुक भी मजबूत बना हुआ है। FY26 तक कंपनी को लगभग 4 GW के नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। इससे हाई-मार्जिन वाले प्रोजेक्ट्स का एग्जीक्यूशन बेहतर होगा। वहीं, FY24-27 के दौरान कंपनी के कुल ऑर्डर इनफ्लो 3 ट्रिलियन रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
BHEL शेयर प्राइस टारगेट 2025
ब्रोकरेज हाउस Antique ने BHEL के लिए 300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा स्तर से 38% रिटर्न होगा। BHEL का शेयर सोमवार को 217.40 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव 211.80 रुपये से 2.64% ज्यादा था। आज BHEL के 6.11 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जबकि पिछले दो हफ्तों में एवरेज ट्रेडिंग वॉल्यूम 4.84 लाख शेयर रहा है।
BHEL का शेयर प्राइस हिस्ट्री
BHEL के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त ग्रोथ दी है। लेकिन हाल ही में इसमें करेक्शन देखने को मिला है। इसे कई निवेशक बाय ऑन डिप्स के मौके के तौर पर ले रहे हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)