Banking Stocks: LCR फ्रेमवर्क पर RBI की फाइनल गाइडलाइंस को दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों का थम्स अप, बैंकिंग शेयरों में दिखेगा एक्शन

Banking Stocks: Jefferies ने बैंकिंग सेक्टर पर कहा कि RBI ने LCR फ्रेमवर्क पर फाइनल गाइडलाइंस जारी की। रन-ऑफ रेट के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त हुए हैं। इससे सरकारी के साथ पुराने और बड़े प्राइवेट बैंकों को ज्यादा फायदा होगा। 1 अप्रैल 2026 से सिस्टम में लिक्विडिटी 6ppt बढ़ सकती है

अपडेटेड Apr 22, 2025 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
Morgan Stanley ने बैंकों पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि RBI के फ्रेमवर्क से सिस्टम LCR में 6ppts बढ़ोतरी संभव है। इससे बैंकों को ग्रोथ और मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी

Banking Stocks: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से बैंकों को बड़ी राहत मिली। रेगुलेटर ने liquidity coverage ratio (LCR) फ्रेमवर्क पर फाइनल गाइडलाइंस जारी कर दी है। इसके तहत रन-ऑफ रेट के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त किये गये हैं। प्राइवेट बैंकों के बाद अब PSU बैंक चल सकते हैं। LCR गाइडलाइंस से सेंटिमेंट सुधारेंगे। इंटरनेट और मोबाइल से डिपॉजिट पर नियम कम सख्त हुए हैं। अब 5% के मुकाबले 2.5% रन-ऑफ रेट लागू होगा। LCR फ्रेमवर्क 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा। माना जा रहा है कि इससे बैंकों की लिक्वविडिटी बढ़ेगी। आरबीआई के इस कदम से आज बैकिंग स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। जानते हैं बैंकिंग सेक्टर पर आज ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट में क्या कहा गया है-

HSBC ON BANKS

एचएसबीसी ने बैंकिंग सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि LCR फ्रेमवर्क के नियम सभी बैंकों के लिए पॉजिटिव साबित होंगे। इससे बैंकों के बैलेंसशीट से 2.2 लाख करोड़ रुपये की लिक्विडिटी रिलीज होगी। इससे लोन/डिपॉडिज ग्रोथ और NIM को सपोर्ट संभव है

MORGAN STANLEY ON BANKS


मॉर्गन स्टैनली ने बैंकों पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि RBI के फ्रेमवर्क से सिस्टम LCR में 6ppts बढ़ोतरी संभव है। इससे बैंकों को ग्रोथ और मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

JEFFERIES ON BANKS

जेफरीज ने बैंकिंग सेक्टर पर कहा कि RBI ने LCR फ्रेमवर्क पर फाइनल गाइडलाइंस जारी की। रन-ऑफ रेट के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त हुए हैं। इससे सरकारी के साथ पुराने और बड़े प्राइवेट बैंकों को ज्यादा फायदा होगा। 1 अप्रैल 2026 से सिस्टम में लिक्विडिटी 6ppt बढ़ सकती है।

NUVAMA ON BANKS

नुआमा ने बैंकों पर कहा है कि RBI ने LCR फ्रेमवर्क पर फाइनल गाइडलाइंस जारी की है। रन-ऑफ रेट के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त हुए हैं। फाइनल गाइडलाइंस सभी बैंकों के लिए पॉजिटिव हैं। LCR फ्रेमवर्क 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।