BROKERAGE REPORT: CNBC-AWAAZ पर रोज किसी ना किसी दिग्गज ब्रोकरेज हाउस की भारत पर रिपोर्ट दिखाई जा रही है। इसी कड़ी में आज आवाज़ पर पेश है GOLDMAN SACHS की भारत पर BIG BROKERAGE REPORT। क्या कहा गया है रिपोर्ट में और कहां है GOLDMAN SACHS की नजर ये समझाते हुए होर्माज़ फटाकिया ( Hormaz Fatakia) ने बताया भारत पर GOLDMAN SACHS की राय है कि ये मीडियम अवधि में सबसे तेज दौड़ने वाली इकोनॉमी रहेगी। 2030 तक मुनाफे में करीब 15 फीसदी के करीब ग्रोथ जारी रह सकती है।
आगे ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर के मुनाफे में उछाल संभव है। इंडस्ट्रियल और केमिकल सेक्टर का मुनाफा भी बढ़ सकता है। GOLDMAN SACHS का मानना है कि कंज्यूमर सिक्लिकल्स में सबसे ज्यादा ग्रोथ संभव है। आगे पावर और न्यू एनर्जी ग्रोथ के नए लीडर बन सकते हैं।
लार्जकैप में GOLDMAN SACHS की पसंद
लार्जकैप में GOLDMAN SACHS को रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक, एलएंडटी, अदाणी पोर्ट्स, एमएंडएम और आयशर मोटर्स पसंद हैं।
मिडकैप में GOLDMAN SACHS की पसंद
मिडकैप में GOLDMAN SACHS को इंडिगो, यूनो मिंडा, हैवेल्स, हिताची एनर्जी, पॉलीकैब, एस्ट्रल, अशोक लीलैंड, एम्बेसी आरईआईटी, फीनिक्स मिल्स और कजरिया पसंद हैं।
PSUs में GOLDMAN SACHS की पसंद
PSUs में पसंद GOLDMAN SACHS को NTPC और पावर ग्रिड पसंद हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)