Credit Cards

CNG और PNG उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, नवंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है किरीट पारिख कमेटी की रिपोर्ट

सोमवार 31 अक्यूबर को कमेटी ने रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए स्टेकहोल्डर्स की अंतिम बैठक बुलाई है

अपडेटेड Oct 27, 2022 पर 4:41 PM
Story continues below Advertisement
नेचुरल गैस (Natural Gas) की रियायती कीमत (Fair Price)तय करने के लिए सरकार ने सितंबर में ये कमेटी बनाई थी

CNG और PNG उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत की ख़बर आई है। सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक End Users यानि आम उपभोक्ताओं के लिए CNG और PNG की कीमत घट सकती है। CNG और PNG की उचित कीमतों क्या हो इसे लेकर सरकार ने किरीट पारेख (Kirit Parikh) कमेटी गठित की थी। अब यह कमिटी अपनी रिपोर्ट नवंबर के पहले हफ्ते में सौंप सकती है। इस रिपोर्ट में आम उपभोक्ताओं के लिए गैस (Gas)की रियायती कीमतों की सिफारिश की जा सकती है। ये CNG और PNG के उपभोक्ताओं और गैस बेस्ड फर्टिलाइजर (Fertilizer) और पावर (Power Plants) लिए राहत की ख़बर है।

Daily Voice-मार्केट कंसोलिडेशन के दौर में, घरेलू खपत आधारित कंपनियों और फाइनेंशियल थीम में कमाई के मौके

किरीट पारेख अपनी इस रिपोर्ट में 6-7 डॉलर प्रति mmbtu की लिमिट तय करने की सिफारिश कर सकती है। इस कमिटी का गठन आम ग्राहकों के लिए नेचुरल गैस की वाजिब कीमत तय करने के लिए सितंबर में किया गया था।


सोमवार 31 अक्टूबर को कमेटी ने रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए स्टेकहोल्डर्स (Stakeholders) की आखिरी बैठक बुलाई है। ये रिपोर्ट दो हिस्सों में होगी। इसमें फर्टिलाइजर और पावर प्लांट के साथ सीजीडी (CGD)के लिए अलग से सिफारिश होगी।

1 अक्टूबर को सरकार ने नेचुरल गैस (Natural Gas Price)की कीमतों का रिव्यू किया था। इस रिव्यू के बाद नेचुरल गैस की कीमतें 40% कीमत बढ़ी थीं।

दोबारा आएगा ड्राफ्ट टेलीकॉम बिल, डीटीएच कंपनियों और ब्रॉडकास्टर्स को मिली बड़ी राहत

सरकार हर छह महीने में 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को नेचुरल गैस की कीमत तय करती है। गैस की कीमतें अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे गैस सरप्लस देशों की गैस की कीमतों को ध्यान में रखकर तय की जाती हैं।

दुनिया भर में ग्लोबल संकट छाया हुआ है।  1 अक्टूबर को सरकार ने नेचुरल गैस के भाव में रिकॉर्ड 40 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी थी। नेचुरल गैस प्राइस 6.1 डॉलर से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (mmbtu) कर दिया गया था। इसका असर साफ तौर पर CNG और PNG उपभोक्ताओं पर दिखा है। उम्मीद है कि किरीट पारिख कमेटी की रिपोर्ट CNG और PNG उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।