Big Stock: टाटा एलेक्सी, केईआई इंडस्ट्रीज में खरीदारी से मिलेगा फायदा, आज इन शेयरों में दिखेगी तेजी

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर बेहद अहम सपोर्ट पर है। मार्चे 2020 की ट्रेंडलाइन सपोर्ट पर शेयर है। 4 दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। 5 दिनों के शॉर्ट के बाद कल अच्छा लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिल रही है

अपडेटेड Jan 08, 2025 पर 10:23 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर में कल अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है। 200 DMA सपोर्ट पर खरीदारी आई है।

बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में L&T (GREEN)

BNP पारिबा की L&T पर बुलिश रिपोर्ट आई है। आउटपरफॉर्म रेटिंग कायम रखी है और शेयर के लिए टार्गेट बढ़ाकर `4605 रुपये किया है। FY25 में गाइ़डेंस पैरामीटर के हिसाब से डिलिवरी के लिए तैयार है। ऑर्डर में सालाना आधार पर 10% ग्रोथ संभव है। FY26 में भी मजबूती कायम रहने की उम्मीद है। रेवेन्यू, ऑर्डर इन्फ्लो और सेल्स में टार्गेट हासिल होने की उम्मीद है। ऑर्डर इन्फ्लो FY25 के गाइडेंस से बेहतर रहने की उम्मीद है।FY26 या उसके बाद भी मिडिल ईस्ट कैपेक्स में सुस्ती की आशंका नहीं है। FY26E में कोर EBITDA मार्जिन सुधरकर 9% संभव है। कंपिटीटर्स के मुकाबले कोर P/E 18x FY27E EPS आकर्षक है। आगे अच्छे नतीजों की उम्मीद से शेयर की री-रेटिंग संभव है।


फीनिक्स मिल्स (GREEN)

मुंबई की सबसे अच्छी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। शेयर अब वायदा कारोबार में भी शामिल होने जा रहा है। पिछले 3 साल में मुनाफे की CAGR 48.59% पर है। पिछले 3 साल में सेल्स की CAGR 27.02% पर है जबकि कंपनी में प्रोमोटर, FIIs और DIIs की कुल हिस्सेदारी 95.86% है। शेयर ने पिछले एक साल में 26.52% के रिटर्न दिए हैं।

TATA ELXSI

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर बेहद अहम सपोर्ट पर है। मार्चे 2020 की ट्रेंडलाइन सपोर्ट पर शेयर है। 4 दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। 5 दिनों के शॉर्ट के बाद कल अच्छा लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिल रही है। कल कंपनी के Q3 नतीजे भी आने हैं।

KEI INDUSTRIES

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर में कल अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है। 200 DMA सपोर्ट पर खरीदारी आई है। शेयर 20 DEMA तक भी पहुंचा uwदो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। दो दिनों के शॉर्ट के बाद कल लॉन्ग बने।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।