Get App

Big Stock: एम्फ़ैसिस, डिवीज लैब देंगे तगड़ा मुनाफा, कल्याण ज्वेलर्स सहित इन शेयरों में भी दिखेगा एक्शन

अनुज सिंघल ने कहा कि रिलेटिव स्ट्रेंथ पैमाने पर IT सेक्टर मजबूत है। कमजोर बाजार में भी कल शानदार प्राइस एक्शन देखने को मिला है। कल शेयर 20 DEMA तक पहुंचा, 50 DMA भी बेहद करीब है। Q3 नतीजों से पहले IT शेयरों में एक्शन संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 10:38 AM
Big Stock: एम्फ़ैसिस, डिवीज लैब देंगे तगड़ा मुनाफा,  कल्याण ज्वेलर्स सहित इन शेयरों में भी दिखेगा एक्शन
ONGC पर CLSA ने बुलिश राय दी है। रेटिंग अपग्रेड करके आउटपरफॉर्म किया है और टार्गेट 360 रुपये का दिया है।

कल की भारी गिरावट के बाद आज बाजार में रिकवरी की कोशिश कर रहा। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा के उछाल के साथ 23700 के पार निकला है। बैंक निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

MPHASIS

अनुज सिंघल ने कहा कि रिलेटिव स्ट्रेंथ पैमाने पर IT सेक्टर मजबूत है। कमजोर बाजार में भी कल शानदार प्राइस एक्शन देखने को मिला है। कल शेयर 20 DEMA तक पहुंचा, 50 DMA भी बेहद करीब है। Q3 नतीजों से पहले IT शेयरों में एक्शन संभव है। तीन दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी हुई। एक तिमाही के निचले स्तर पर OI पर है। कल वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।

DIVIS LAB

सब समाचार

+ और भी पढ़ें