Credit Cards

Big Stock: इन शेयरों में आज बिग स्टॉक बनने का हैं दम, निवेश कर कमा सकते है मुनाफा

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर अच्छे मोमेंटम में है। 50 WMA सपोर्ट से अच्छी खरीदारी रही। 20 WEMA के पार निकलने में कामयाब रहा। दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही।

अपडेटेड Dec 27, 2024 पर 10:44 AM
Story continues below Advertisement

जनवरी सीरीज की दमदार शुरुआत देखने को मिली। निफ्टी 170 प्वाइंट चढ़कर 23900 के पार निकला है। बैंक निफ्टी भी 400 प्वाइंट से ज्यादा ऊपर रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिला। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में इंडसइंड बैंक (GREEN)

अनुज सिंघल  इंडसइंड बैंक के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है । उनका कहना है कि 1,573 करोड़ रुपये का MFI लोन बेचेगी। बैंक ने `85 Cr का रिजर्व प्राइस रखा है जबकि करीब 95% हेयर कट के साथ रिजर्व प्राइस रखा है।। MFI पोर्टफोलियो में ग्रॉस NPA `2259 Cr रहा।

फोकस में IDFC फर्स्ट बैंक, RBL बैंक (GREEN)


इंडसइंड बैंक के MFI लोन बेचने का असर IDFC फर्स्ट बैंक, RBL बैंक संभव है। IDFC फर्स्ट बैंक, RBL बैंक का भी बड़ा अनसिक्योर्ड लोन पोर्टफोलियो है। IDFC फर्स्ट बैंक 200 WMA के अहम सपोर्ट पर है।

PAYTM

पेटीएम में कल का प्राइस एक्शन अच्छा रहा। 3 साल का चैनल पार होने के कगार पर है। पिछले 3 दिनों से लॉन्ग या शॉर्ट कवरिंग देखने को मिला। जनवरी सीरीज में 81% रोलओवर है।

INTERGLOBE AVIATION

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर अच्छे मोमेंटम में है। 50 WMA सपोर्ट से अच्छी खरीदारी रही। 20 WEMA के पार निकलने में कामयाब रहा। दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। भाव एक महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। वायदा में मजबूत लॉन्ग बिल्ड अप नजर आया। जनवरी सीरीज में 95% रोलओवर देखने को मिला।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।