Ashish Kacholia Portfolio: मार्केट के बिग व्हेल कहे जाने वाले आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में जून तिमाही में नया मेहमान शामिल हुआ है। हालांकि खास बात ये है कि उन्होंने जून तिमाही में इसकी खरीदारी नहीं की बल्कि उनके पोर्टफोलियों में यह पहले से शामिल था, बस शेयरों की लिस्टिंग ही जून तिमाही में हुई है तो उनके पोर्टफोलियो में अब दिख रहा है। यह स्टॉक है ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस (Awfis Space Solutions) का। इसके शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 30 मई 2024 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 383 रुपये के भाव पर जारी हुआ था और अब यह 728.05 रुपये (13 सितंबर को BSE पर क्लोजिंग प्राइस) पर है यानी कि आईपीओ निवेशक 90 फीसदी मुनाफे में हैं।
Ashish Kacholia कितने मुनाफे में हैं?
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के शेयरों ने साढ़े तीन महीने में आईपीओ निवेशकों की पूंजी 90 फीसदी बढ़ा दी है। अब आशीष कचोलिया की बात करें तो उनके पास इसके 33,51,321 इक्विटी शेयर हैं। उन्हें ये शेयर सीरीज ई के कंपल्सरी कंवर्टिबल कम्यूलेटिव प्रिफरेंस शेयर्स (CCPS) को बदलकर मिले थे। ये शेयर 25 अप्रैल 2024 को 144.27 रुपये के भाव पर जारी हुए थे यानी कि आशीष कचोलिया फिलहाल 404.64 फीसदी मुनाफे में हैं यानी उनका निवेश 5 गुना से अधिक बढ़ चुका है।
Awfis Space Solutions के बारे में
अब कंपनी के बारे में बात करें तो दिसंबर 2014 में बनी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस इंडिविजुअल्स, स्टार्टअप, एसएमई और बड़ी कंपनियों को वर्कस्पेस सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। इसके अलावा यह फूड एंड बेवरेजेज, आईटी सपोर्ट, इंफ्रा सर्विसेज और इवेंट होस्टिंग जैसी सपोर्टिंग सर्विसेज भी देती है। दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक देश के 16 शहरों में इसके 169 सेंटर्स हैं जहां 1,05,258 सीट्स और 53.3 लाख स्क्वायर फीट चार्जेबल एरिया है। इसके अलावा 31 सेंटर्स पर 12.3 लाख स्क्वॉयर फीट के चार्जेबल एरिया में 25,312 सीट फिट-आउट के तहत हैं।