NDA’s victory in Bihar : 14 नवंबर को बिहार में NDA की स्पष्ट जीत ने बाजारों को एक सीधा संकेत दिया है। वह यहा है कि सरकाी नीति और कैपेक्स की दिशा में कोई व्यवधान नहीं होगा। इसके चलते हमें आगे इन्फ्रा,मैन्यूफैक्चरिंग और पीएसयू शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार जानकारों का कहना है कि यह फैसला राजनीतिक अस्थिरता की आशंका को खत्म कर देगा। इस बाजार के ओवरऑल रुझान पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ने वाला है। बाजार के फंडामेंटल्स मजबूत कैपेक्स, नीतिगत सुधारों और राज्य स्तर पर नीतियों के मजबूत कार्यान्वयन के चलते पहले से ही बेहतर स्थिति में हैं।
पेस 360 (PACE 360) के अमित गोयल ने कहा कि ये नतीजे नितियों में निरंतरता जारी रहने की पुष्टि करते। उन्होंने कहा, "बिहार चुनाव के नतीजे भारतीय शेयर बाज़ारों के लिए अच्छे रहने वाले है। यह इस बात को पुष्टि करता है कि भारत में राजनीतिक स्थिति पहले की तरह मज़बूत बनी हुई है और केंद्र सरकार को विकास को बढ़ावा देने के लिए दीर्घकालिक फ़ैसले लेने में परेशानी नहीं होगी।
मार्केट एक्सपर्ट्स ने यह भी कहा कि यह जनादेश सरकार को लोकलुभावन खर्चों के बजाय ढ़ाचागत सुधारों पर फोकस करने के लिए अधिक अवसर प्रदान करेगा।
अमित गोयल ने कहा,"हमें कल्याणकारी खर्च में कोई बड़ा बदलाव नज़र नहीं आ रहा है। चल रहे सुधारों और रणनीतिक विनिवेश के चलते मैन्युफैक्चरिंग और सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी बनी रहनी चाहिए।"
जेनरेशनल कैपिटल के सात्विक जैन ने कहा कि "वर्तमान सरकार का सत्ता में बने रहना हिंदी प्रदेश में बढ़ती समृद्धि के लिए अच्छा है। 15 सालों में बिहार की गरीबी का स्तर 69% से घटकर 23% हो गया है, एक दशक में बिजली की खपत तीन गुना बढ़ी है और प्रति व्यक्ति आय बढ़कर ₹73,700 हो गई है।"
रिटेल और इलेक्ट्रॉनिक रिटेल से जुड़े शेयरों को होगा फायदा
जैन ने आगे कहा कि बिहार का 58,900 करोड़ रुपये का इंफ्रास्ट्रक्चर एलोकेशन लोकल लेवल पर कैपेक्स और खपत को बढ़ावा देने वाला एक बड़ा पॉजिटिव फैक्टर है। उन्होंने कहा कि इससे बुनियादी ढांचे पर होने वाले खर्च में भारी बढ़त होगी और प्रति व्यक्ति आय में बढ़त के रूप में इसका व्यापक असर पड़ेगा। हाल ही में जीएसटी और करों में की गई कटौती के साथ मिल कर यह सोने में सुहागे के काम करेगा। बिहार में लोगों की आय बढ़ने से वैल्यू रिटेल और इलेक्ट्रॉनिक रिटेल से जुड़े शेयरों को फायदा होगा।
एक-दो दिन तक ही रहेगा चुनाव के नतीजों का असर
मार्केटस्मिथ इंडिया के एक नोट में कहा गया है बिहार चुनाव के नतीजों का असर एक-दो दिन तक ही रहेगा। उसके बाद, बाजार का फोकस फिर से अर्निंग्स, सरकार की नितियों,मैक्रो आंकड़ो और राजकोषीय अनुशासन पर हो जाएगा। शेयर बाजार में निवेश के लिहाज से इंफ्रा और खपत के जुड़े शेयर अच्छे लग रहे हैं। इनमें वी2 रिटेल, आदित्य विजन,एसआईएस, विशाल मेगा मार्ट और एलएंडटी के शेयर शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।