Stock market : बिहार चुनाव रूझानों से बाजार में आज जोश रहा। सेंसेक्स, निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी दिखी। कारोबार के अंत में निफ्टी 31 प्वाइंट चढ़कर 25,910 पर बंद हुआ वहीं सेंसेक्स 84 प्वाइंट चढ़कर 84,563 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 136 प्वाइंट चढ़कर 58,518 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 47 प्वाइंट चढ़कर 60,739 पर बंद हुआ है। रुपया आज 7 पैसे कमजोर होकर 88.74 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट एनालिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि निफ्टी कुछ देर के लिए 25,980 के ऊपर जाने के बाद नीचे की ओर फिसल गया। संकेत मिलता है कि निवेशक सतर्कता का नजरिया बनाए हुए है। उन्होंने आगे कहा कि ऑसिलेटर्स ने अभी तक ट्रेंड रिवर्सल का संकेत नहीं है, इसलिए 26,130-26,550 की ओर जाने का मूड बरकरार है। ऑसिलेटर्स ने अभी तक ट्रेंड रिवर्सल का संकेत नहीं है। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 25,789 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
एनालिस्टों का कहना है कि बिहार चुनाव के नतीजों के पहले ही बाजार ने चार दिनों की लगातार तेजी में एनडीए की जीत के असर को पचा लिया था। बाज़ार एनडीए सरकार बनने को लेकर आश्वस्त था। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार ने कहा कि चुनाव नतीजों पर बाज़ार की प्रतिक्रिया अस्थाई ही रहेगी चाहे नतीजे कुछ भी हों। बाजार का मध्यम से लंबी अवधि का रुझान अर्निंग ग्रोथ जैसे फंडामेंटल्स पर निर्भर करेंगा। मज़बूत जीडीपी ग्रोथ और अर्निंग्स में सुधार की संभावनाओं के बीच बाजार में आगे हमें तेजी की उम्मीद दिख रही है।
आज के कारोबार सत्र के डेरिवेटिव सेटअप से भी हल्की तेजी के संकेत मिल रहे हैं। पुट राइटर्स ने नियर स्ट्राइक्स पर काफी पोजीशन बढ़ाई हैं, जबकि कॉल राइटर्स ऊपरी स्तरों पर रुचि दिखा रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि बाजार में पॉजिटिव रुझान के साथ कंसोलीडेशन देखन को मिल सकता है। बाजार के आज के प्रदर्शन से भी इस बात की पुष्टि होती है, क्योंकि बेंचमार्क आज हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
कॉल और पुट राइटिंग दोनों में एक साथ बढ़ोतरी एक संतुलित लेकिन पॉजिटिव रुझान का संकेत देती है। इसमें ट्रेडर्स सीमित दायरे में कारोबार करते दिख रहे हैं। सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट,धुपेश धमेजा का कहना है कि पुट-कॉल रेशियो (पीसीआर) 1.04-1.34 के अच्छे दायरे में बना हुआ है। यह बाजार में भरोसे का संकेत है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।