Get App

BJP की सरकार बनी तो ये 54 'मोदी स्टॉक्स' बन जाएंगे रॉकेट, ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जारी की लिस्ट

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कहा है कि केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने की उम्मीद में कई शेयरों में तेजी दिखी है। उसने जिन 54 मोदी स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है, उनमें सरकारी कंपनियों की करीब 50 फीसदी हिस्सेदारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2024 पर 9:44 AM
BJP की सरकार बनी तो ये 54 'मोदी स्टॉक्स' बन जाएंगे रॉकेट, ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जारी की लिस्ट
पिछले छह महीनों में मार्केट में प्री-इलेक्शन रैली दिखी है। इस दौरान मोदी स्टॉक्स के 90 फीसदी शेयरों का रिटर्न NIFTY से ज्यादा रहा है।

लोकसभा चुनावों के नतीजे आने में कुछ दिन बाकी रह गए हैं। इस बीच, ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने ऐसे 54 स्टॉक्स की पहचान की है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने पर रॉकेट बन जाएंगे। खास बात यह है कि इनमें करीब 50 फीसदी स्टॉक्स सरकारी कंपनियों के हैं। इस लिस्ट में पूंजीगत खर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियों के ज्यादा शेयर हैं। सीएलएसए ने इन शेयरों को 'मोटी स्टॉक्स' नाम दिया है।

छह महीनों से चढ़ रहे हैं मोदी स्टॉक्स

इन 54 मोदी स्टॉक्स (Modi Stocks) में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने की उम्मीद से पिछले कुछ समय से तेजी दिख रही है। पिछले छह महीनों में मार्केट में प्री-इलेक्शन रैली दिखी है। इस दौरान मोदी स्टॉक्स के 90 फीसदी शेयरों का रिटर्न Nifty से ज्यादा रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि इन स्टॉक्स में तेजी का ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है। खासकर अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तीसरी बार सरकार बनती है तो ये स्टॉक्स रॉकेट बन जाएंगे।

इलेक्शन रैली जून-जुलाई तक सुस्त पड़ सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें