Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन कंपनी BL Kashyap and Sons Ltd को 615.69 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर चेन्नई में एक कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए है। कंपनी के मुताबिक, यह ऑर्डर Sattva CKC Private Ltd की ओर से दिया गया है, जो एक घरेलू कंपनी है।
Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन कंपनी BL Kashyap and Sons Ltd को 615.69 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर चेन्नई में एक कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए है। कंपनी के मुताबिक, यह ऑर्डर Sattva CKC Private Ltd की ओर से दिया गया है, जो एक घरेलू कंपनी है।
31 महीने में पूरा होगा प्रोजेक्ट
BL Kashyap ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि यह वर्क ऑर्डर चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित कमर्शियल प्रोजेक्ट “Sattva Chennai Knowledge City” के लिए है।
इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को स्ट्रक्चरल और सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ा काम करना है। कंपनी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की अवधि करीब 31 महीने की होगी।
जुलाई में भी मिला था बड़ा ऑर्डर
इस साल जुलाई में BL Kashyap and Sons को एक और बड़े प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला था। यह कॉन्ट्रैक्ट 910 करोड़ रुपये का था, जो GST से अलग था।
यह प्रोजेक्ट रेजिडेंशियल टावर्स के सिविल स्ट्रक्चर के निर्माण से जुड़ा है। इसमें टावर के अलावा नॉन टावर एरिया, कम्युनिटी बिल्डिंग और अन्य संबंधित निर्माण कार्य शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की अवधि करीब 36 महीने रखी गई है।
शेयर प्राइस में मजबूती
BL Kashyap and Sons का शेयर BSE पर 4.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹53.00 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 23.59% नीचे आया है। वहीं, 1 साल में यह स्टॉक 33.84% टूटा है। हालांकि, बीते 5 साल में इसने 530.95% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.19 करोड़ रुपये है।
BL Kashyap का बिजनेस क्या है
BL Kashyap and Sons Ltd एक प्रमुख भारतीय कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो कमर्शियल और रेजिडेंशियल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के लिए स्ट्रक्चरल और सिविल कंस्ट्रक्शन का काम करती है। कंपनी आईटी पार्क, ऑफिस कॉम्प्लेक्स, मॉल, अस्पताल, होटल, रेजिडेंशियल टावर्स और बड़े कैंपस डेवलपमेंट जैसे प्रोजेक्ट्स में महारत रखती है और देश के कई बड़े डेवलपर्स के साथ काम कर चुकी है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।