Credit Cards

Black Monday: 10 सेकंड में ₹19 लाख करोड़ स्वाहा, Sensex में 3300 प्वाइंट्स से अधिक गिरावट, Nifty भी 5% नीचे

Sensex-Nifty Crashed: अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ पर दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में कोहराम मचा हुआ है। इसकी आंच भारत पर भी पड़ी है और चौतरफा बिकवाली का माहौल बना हुआ है। सेक्टरवाइज बात करें तो हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स लाल है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तो फीसदी टूट गए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का भारी दबाव है

अपडेटेड Apr 07, 2025 पर 9:35 AM
Story continues below Advertisement
Black Monday: BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 19.39 लाख करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 19.39 लाख करोड़ रुपये गिर गई है।

Sensex-Nifty Crashed: अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ पर दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में कोहराम मचा हुआ है। इसकी आंच भारत पर भी पड़ी है और चौतरफा बिकवाली का माहौल बना हुआ है। सेक्टरवाइज बात करें तो हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स लाल है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तो फीसदी टूट गए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का भारी दबाव है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 19.39 लाख करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 19.39 लाख करोड़ रुपये गिर गई है।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 3379.19 प्वाइंट्स यानी 4.48% की भारी गिरावट के साथ 72633.63 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 1056.05 प्वाइंट्स यानी 4.61% की फिसलन के साथ 21848.40 पर है। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 930.67 प्वाइंट्स यानी 1.22% फिसलकर 75364.69 तो निफ्टी 50 भी 1.49% यानी 345.65 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22904.45 पर बंद हुआ

निवेशकों की दौलत में 19.39 लाख करोड़ रुपये की गिरावट


एक कारोबारी दिन पहले यानी 4 अप्रैल 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,03,34,886.46 करोड़ रुपये था। आज यानी 7 अप्रैल को मार्केट खुलते ही यह 3,83,95,173.56 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 19,39,712.9 करोड़ रुपये डूब गई है। 3 अप्रैल को बीएसई पर लिस्टे कंपनियों का मार्केट कैप 4,13,33,265.92 करोड़ रुपये था।

Sensex का सिर्फ 1 शेयर ही ग्रीन जोन में

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें सिर्फ भारती एयरटेल ही ग्रीन जोन में हैं लेकिन तेजी एक फीसदी से कम ही है। वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील, इंफोसिस और टाटा मोटर्स में सबसे तेज गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

sensex

24 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर आज 2289 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1029 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 1101 में गिरावट का रुझान है और 159 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 24 शेयर एक साल के हाई और 23 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 103 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 29 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

bse

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Black Monday: पूरे एशियाई मार्केट में कोहराम, हॉन्ग कॉन्ग और चीन के मार्केट में 10% की भारी गिरावट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।