Kolte Patil Developers में 14.3% हिस्सेदारी खरीदेगी Blackstone, शेयर 2% चढ़ा

Kolte Patil Developers Share Sale: प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट और मौजूदा स्टेकहोल्डर्स से शेयरों के बाद के अधिग्रहण के पूरा होने पर, BREP एशिया III इंडिया होल्डिंग कंपनी को कोल्टे पाटिल डेवलपर्स के प्रमोटर के रूप में क्लासिफाई किया जाएगा

अपडेटेड Mar 13, 2025 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
कोल्टे पाटिल डेवलपर्स के शेयरों में 13 मार्च को तेजी है।

ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन, भारतीय रियल एस्टेट कंपनी कोल्टे पाटिल डेवलपर्स (Kolte Patil Developers) में 14.3 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए तैयार है। यह खरीद प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट रूट के माध्यम से होगी। अधिग्रहण ब्लैकस्टोन की एंटिटी BREP एशिया III इंडिया होल्डिंग कंपनी के माध्यम से किया जाएगा। समझौते के तहत, BREP एशिया III इंडिया होल्डिंग कंपनी कोल्टे पाटिल डेवलपर्स के 1.26 करोड़ या 1,26,75,685 इक्विटी शेयरों को सब्सक्राइब करेगी।

10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर को 329 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी किया जाएगा। यह लेन-देन कुल 417.03 करोड़ रुपये या 417,03,00,365 रुपये का होगा। इसके अलावा, ब्लैकस्टोन ने कोल्टे पाटिल डेवलपर्स में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक ओपन ऑफर की भी घोषणा की है।

डील के बाद ब्लैकस्टोन के पास होगा जॉइंट कंट्रोल


प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट और मौजूदा स्टेकहोल्डर्स से शेयरों के बाद के अधिग्रहण के पूरा होने पर, BREP एशिया III इंडिया होल्डिंग कंपनी को कोल्टे पाटिल डेवलपर्स के प्रमोटर के रूप में क्लासिफाई किया जाएगा। इस कदम से ब्लैकस्टोन को अपने मौजूदा प्रमोटर्स के साथ कंपनी का जॉइंट कंट्रोल मिल जाएगा।

Angel One देगी ₹11 का दूसरा अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई फिक्स; शेयर ने छुआ 52 वीक का लो

कोल्टे पाटिल डेवलपर्स के शेयरों में तेजी

कोल्टे पाटिल डेवलपर्स के शेयरों में 13 मार्च को तेजी है। BSE पर शेयर की कीमत दिन में पिछले बंद भाव से लगभग 5 प्रतिशत तक चढ़कर 354.90 रुपये तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 2.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 347.15 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2600 करोड़ रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 69.45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक सप्ताह में शेयर की कीमत 22 प्रतिशत मजबूत हुई है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 574 रुपये 10 अप्रैल 2024 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 235.10 रुपये 4 मार्च 2025 को दर्ज किया गया।

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कोल्टे पाटिल डेवलपर्स का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 294.44 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 27.83 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 3.66 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।