Get App

Blackstone कल ब्लॉक डील में बेच सकती है Sona BLW के 4,000 करोड़ रुपये के शेयर, जानिए डिटेल

ब्लैकस्टोन, सोना BLW के 7.94 करोड़ शेयर या अपनी 13.% हिस्सेदारी को 500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से 5% कम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2022 पर 9:22 PM
Blackstone कल ब्लॉक डील में बेच सकती है Sona BLW के 4,000 करोड़ रुपये के शेयर, जानिए डिटेल
सोना BLW जून 2021 में शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई थी

प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) कल यानी गुरुवार 18 अगस्त को सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिजन फोर्जिंग (Sona BLW Precision Forgings Ltd) में अपनी हिस्सेदारी एक ब्लॉक डील के जरिए बेच सकती है। ब्लैकस्टोन ने अपनी सहयोगी फर्म- सिंगापुर VII टोपको III पीटीई के जरिए Sona BLW में निवेश किया हुआ है। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-आवाज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैकस्टोन को हिस्सेदारी बेचने से करीब 4,000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

बुधवार 17 अगस्त को जारी टर्म डील के मुताबिक ब्लैकस्टोन, सोना BLW के 7.94 करोड़ शेयर या अपनी 13.6 प्रतिशत हिस्सेदारी को 500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी। यह सोना BLW प्रेसिजन फोर्जिंग के बुधवार को बंद बाजार भाव से करीब 5 फीसदी कम है। नोमुरा इस डील की इकलौती ब्रोकर है।

सोना BLW जून 2021 में शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई थी। सोना BLW का आईपीओ आने से ब्लैकस्टोन की इस कंपनी में अपनी सहयोगी- सिंगापुर VII टोपको III पीटीई के जरिए 66.28 फीसदी हिस्सेदारी थी। IPO में सिंगापुर VII टोपको III पीटीई ने अपनी करीब आधी हिस्सेदारी 5,250 करोड़ रुपये में बेच दी। इसके बाद ब्लैकस्टोन की सहयोगी कंपनी की हिस्सेदारी सोना BLW में घटकर 34.18 फीसदी आ गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें