Credit Cards

Zomato और पॉलिसीबाजार के शेयरों में मची मारकाट ने Info Edge को किया घायल, हजारों करोड़ डूबे

Info Edge India के पास जोमैटो की 15.23% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू जोमैटो के शेयरों के पीक पर 20,190 करोड़ रुपये थी। हालांकि अब यह वैल्यू घटकर 11,032 करोड़ रुपये रह गई है

अपडेटेड Jan 24, 2022 पर 5:34 PM
Story continues below Advertisement
Info Edge के शेयर सोमवार को 5.46 फीसदी की गिरावट के साथ 4,502.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) और ऑनलाइन इंश्योरेंस मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार (PolicyBazaar) के शेयरों में बीते कुछ दिनों से भारी बिकवाली देखी जा रही है। यह बिकवाली इन दोनों की निवेशक- इंफो एज इंडिया (Info Edge India) के लिए भी घातक साबित होती जा रही है।

इंफो एज इंडिया एक इंटरनेट कंपनी है, जो Naukri.com और Jeevansathi.com जैसे वेबपोर्टल को चलाती है। कंपनी के शेयरों ने 19 अक्टूबर को 7,465.4 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छुआ था और तब से अब तक यह करीब 40 फीसदी का गोता लगा चुका है। इसके पीछे एक मुख्य वजह जोमैटो और PB फिनटेक (पॉलिसीबाजार) जैसी इसकी निवेश वाली कंपनियों में भी इसी तरह की बड़ी गिरावट का आना रहा है।

Info Edge के पास जोमैटो की 15.23 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू जोमैटो के शेयरों के पीक पर 20,190 करोड़ रुपये थी। हालांकि पिछले तीन महीनों में जोमैटो के शेयरों में 45 फीसदी की गिरावट आने के साथ अब इसकी वैल्यू घटकर 11,032 करोड़ रुपये रह गई है।


इसी तरह, पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी PB फिनटेक में इंफो एज की हिस्सेदारी की वैल्यू नवंबर में उसकी लिस्टिंग के ठीक बाद 8,803 करोड़ रुपये थी। लेकिन पिछले दो महीने में PB फिनटेक के शेयरों में करीब 44 फीसदी की गिरावट के बाद अब यह वैल्यू घटकर 4,896 करोड़ पर आ गई है।

यह भी पढ़ें- Yes Bank Share Price: Sensex 1200 अंक टूटा लेकिन Yes Bank के शेयरों में आई 3% की तेजी

भारत और विदेशी मार्केट में बॉन्ड यील्ड्स बढ़ने से जोमैटो और पॉलिसीबाजार जैसी नए जमाने की टेक कंपनियों के शेयरों पिछले कुछ समय से बिकवाली तेज हो गई है। जानकारों का कहना है कि बॉन्ड यील्ड कम रहने से इन कंपनियों की वैल्यूएशन उनके फंडामेटल्स के मुकाबके काफी अधिक हो गई थी। हालांकि अब बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से बड़े निवेशक इन कंपनियों से अपना पैसा निकालने लगे हैं।

जोमैटो और पॉलिसीबाजार के वैल्यूएशन को 2021 में इनका आईपीओ लॉन्च होने के समय भी काफी अधिक बताया गया था। हालांकि इसके बावजूद तब निवेशकों ने शेयर बाजार में जारी तेजी और कम-ब्याज दरों के माहौल के चलते इनमें बढ़-चढ़कर निवेश किया था।

ट्रेडर्स को क्या करना चाहिए?

ब्रोकरेज फर्म Angel One के टेक्निकल एनालिस्ट रुचित जैन ने कहा कि, किसी भी तरह की बाधा से स्टॉक में बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में स्टॉक के करीब 4,200 रुपये के निचले स्तर पर जाने की संभावना है। उन्होंने कहा, "जब तक भारी वॉल्यूम के साथ स्टॉक के प्राइस एक्शन में बदलाव न आए, तब तक किसी को धारा के विपरीत जाकर इस स्टॉक में दांव नहीं लगाना चाहिए।"

NSE पर सोमवार को, इंफोएज के शेयर 5.46 फीसदी की गिरावट के साथ 4,502.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। इंफो एज के शेयरों की कीमत जनवरी में अब तक करीब 20.06 फीसदी घट चुकी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।