रिलायंस, एसबीआई और एलएंडटी जैसे ब्लूचिप शेयरों में बनेगा पैसा, धीरे-धीरे शुरू करें खरीदारी- पराग ठक्कर

Market view : पराग ने कहा कि वे सीमेंट सेक्टर को लेकर भी काफी बुलिश हैं। उनका मानना है कि इस तिमाही में सीमेंट सेक्टर बॉटम आउट होता दिखेगा। आगे जाकर सीमेंट की मांग और कीमत दोनों में बढ़त की उम्मीद दिख रही है। सरकार बजट में मिडिल क्लॉस को राहत दे सकती है। ऐसे में लोगों की क्रय शक्ति बढ़ सकती है। इसका फायदा एफएमसीजी शेयरों को मिलेगा

अपडेटेड Jan 16, 2025 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
पराग ने बताया कि वे आवास फाइनेंस पर बुलिश हैं। इसकी वजह ये है कि कंपनी टियर टू और टियर थ्री शहरों में स्वरोजगार करने वाले लोगों को लेन देने हैं। कंपनी का लोन बुक पूरी तरह से सिक्योर है

Stock ideas: बाजार पर बात करते हुए साथ Fort Capital के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर का कहना है कि ग्लोबल चिंताओं के चलते एफआईआई हमारे लार्जकैप शेयरों में बिकवाली कर रहे हैं। इस समय हमारे पास रिलायंस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एलएंडटी जैसे शेयरों में खरीदारी के अच्छे मौके है। इस शेयरों में हमें डेली बेसिस पर थोड़ा-थोड़ा खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने उदाहरण के जरिए समझाया कि रिलायंस का मार्केट कैप करीब 16 लाख करोड़ रुपए के आसपास है और यहा 1.5 लाख करोड़ रुपए के आसपास कैश जेनरेट करती है। कंपनी का नेट डेट एबिटा भी 1 गुना को नीचे है। ऐसे में रिलायंस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे कुछ स्टॉक इस समय बहुत अच्छे भाव पर मिल रहे हैं। अगर इनके नतीजे बहुत अच्छे नहीं भी रहते हैं तो इनमें किसी बड़ी गिरावट का डर नहीं है। निवेशकों को इन ब्लूचिप शेयरों में एक्युमुलेशन (धीरे-धीरे थोड़ी-थोड़ी खरीद) की सलाह होगी। ध्यान में रखें की पराग ठक्कर की ये सलाह मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिए के लिए हैं।

पराग ने आगे कहा कि वे सीमेंट सेक्टर को लेकर भी काफी बुलिश हैं। उनका मानना है कि इस तिमाही में सीमेंट सेक्टर बॉटम आउट होता दिखेगा। आगे जाकर सीमेंट की मांग और कीमत दोनों में बढ़त की उम्मीद दिख रही है। सरकार बजट में मिडिल क्लॉस को राहत दे सकती है। ऐसे में लोगों की क्रय शक्ति बढ़ सकती है। इसका फायदा एफएमसीजी शेयरों को मिलेगा। ऐसे में एफएमसीजी सेक्टर में भी खरीदारी के मौके बन रहे हैं। सीमेंट सेक्टर में पराग अंबुजा सीमेंट पर बुलिश हैं।

पराग ने आईटी शेयरों पर बात करते हुए कहा कि टीसीएस का गाइडेंस अच्छा रहा था। ऐसे में इंफोसिस और विप्रो जैसे में शेयरों में गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी। लेकिन आईटी की तुलना में एफएमसीजी सेक्टर का रिस्क रिवॉर्ड ज्यादा बेहतर है। बेजट में खपत बढ़ाने पर सरकार को फोकस हो सकता है। इसके अलावा ग्रामीण खपत में सुधार के संकेत भी दिखने शुरू हो गए हैं। ऐसे में हमें एफएमसीजी शेयरों पर फोकस रखना चाहिए।


बाजार को अच्छे नतीजों का बेसब्री से इंतजार, HDFC बैंक में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद -समीर अरोड़ा

पराग ने बताया कि वे आवास फाइनेंस पर बुलिश हैं। इसकी वजह ये है कि कंपनी टियर टू और टियर थ्री शहरों में स्वरोजगार करने वाले लोगों को लेन देने हैं। कंपनी का लोन बुक पूरी तरह से सिक्योर है। कंपनी में अनसिक्योर्ड लोन के एनपीए होने जैसा कोई जोखिम नहीं है। यह देश की सबसे कम क्रेडिट कॉस्ट वाली कंपनी है। कंपनी 5 से 6 फीसदी प्रीमियम पर ओपन ऑफर भी लाने वाली है। आगे अगर रेट कट होगा तो उसका फायदा भी कंपनी को मिलेगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।