बाजार को अच्छे नतीजों का बेसब्री से इंतजार, HDFC बैंक में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद -समीर अरोड़ा

समीर ने कहा भारतीय बाजार टैक्स ढ़ांचे के नजरिए से बहुत खराब है। जब बाजार की स्थितियां खराब होती हैं तो ये कमियां और ज्यादा उभर कर सामने आती हैं। भारत और दूसरे बाजारों के बीच टैक्स पर अंतर बहुत बड़ा है। इसका असर भी बाजार पर देखने को मिल रहा है

अपडेटेड Jan 16, 2025 पर 11:30 AM
Story continues below Advertisement
समीर ने बताया कि उनके पोर्टफोलियो में तीन बड़े बैंक एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई शामिल हैं। एचडीएफसी बैंक की ग्रोथ की दर अगले 2-3 सालों में 14-15 फीसदी से आसपास रहने की उम्मीद है

CNBC-आवाज़ के साथ Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा जुड़े। बाजार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल में भारतीय बाजार का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। पहले विदेशी निवेश बड़ा बाजार न होने के चलते भारत को इग्नोर कर सकते हैं। लेकिन वे अब ऐसा नहीं कर सकते। आज भारती बाजार दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बाजार हैं। वहीं, हमारी इकोनॉमी दुनिया का 5वीं, सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गई है। ऐसे में विदेशी निवेशक अब हमें आसानी से इग्नोर नहीं कर पाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय बाजार टैक्स ढ़ांचे के नजरिए से बहुत खराब है। जब बाजार की स्थितियां खराब होती हैं तो ये कमियां और ज्यादा उभर कर सामने आती हैं। भारत और दूसरे बाजारों के बीच टैक्स पर अंतर बहुत बड़ा है। इसका असर भी बाजार पर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते अक्टूबर 2024 के बाद भारत में बड़ी गिरावट आई है। इसके अलावा पिछले 3-4 सालों में मिड और स्मॉलकैप में काफी तेजी आई थी। ऐसे में अब इनमें करेक्शन आना स्वाभाविक है।

बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए समीर ने बताया कि उनके पोर्टफोलियो में तीन बड़े बैंक एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई शामिल हैं। एचडीएफसी बैंक की ग्रोथ की दर अगले 2-3 सालों में 14-15 फीसदी से आसपास रहने की उम्मीद है। ध्यान रखें की हमारा बाजार अच्छे नतीजों के इंतजार में है। अगर नतीजे अच्छे आते हैं तो आगे हमें बाजार में तेजी देखने को मिलेगी। टीसीएस के गाइडेंस में मजबूती के चलते ये शेयर नतीजों को बाद भागता दिखा था। इस तिमाही में सारा गेम इस पर निर्भर करेगा की कौन अच्छे नतीजे दे रहा है।


एथेनॉल की कीमत में बढ़ोतरी जल्द, 20% एथनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य 2 महीने में पूरा होगा !

समीर ने आगे कहा कि बाजार में कोई बबल जैसी स्थिति नहीं है। हमें बेकार परेशान होने की जरूर नहीं है। भारत में बेयर मार्केट का कोई डर नहीं है। पिछले 2-3 साल काफी अच्छे रहे थे । ऐसे में 5-7 फीसदी की गिरावट ही हमें ज्यादा नजर आ रही है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।