भारत में सबसे पहले ऑर्टिफिशियल स्वीटनर सैकरीन (Saccharin) और इसके साल्ट बनाने वाली ब्लू जेट हेल्थकेयर के लिए वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सालाना आधार पर नतीजे अच्छे दिख रहे हैं लेकिन तिमाही आधार पर इसकी कमजोर स्पष्ट हो रही है। इस वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कमजोर नतीजे पर निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। शेयरों को बेचने की ऐसी होड़ मची कि एक समय ऐसा आ गया कि सभी खरीदार मार्केट से बाहर चले गए और यह टूटकर 10% के लोअर सर्किट पर आ गया। बीएसई पर इसके शेयर 10% के लोअर सर्किट ₹906.15 (Blue Jet Healthcare Share Price) पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।
Blue Jet Healthcare के लिए कैसी रही जून तिमाही?
जून 2025 तिमाही में ब्लू जेट हेल्थकेयर का रेवेन्यू सालाना आधार पर ₹162 करोड़ से 118.52% उछलकर ₹354 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि मार्च तिमाही की तुलना में कंपनी का रेवेन्यू महज 4.4% ही बढ़ा। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो ब्लू जेट हेल्थकेयर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी कि EBITDA सालाना आधार पर करीब तीन गुना होकर ₹121 पर पहुंच गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 13.1% की गिरावट आई। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन जून तिमाही में सालाना आधार पर बढ़ा है लेकिन तिमाही आधार पर 700 बेसिस प्वाइंट्स गिर गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल और आगे क्या है रुझान?
ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयर पिछले साल 22 जुलाई 2024 को ₹401.45 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह एक साल में 156.12% उछलकर 21 जुलाई 2025 को ₹1028.20 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है यानी कि एक साल में निवेशकों का पैसा ढाई गुना से अधिक बढ़ गया। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 6 एनालिस्ट्स में से 4 ने इसे खरीदारी और 2 ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1200 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹730 है।
दो साल पहले हुई थी घरेलू मार्केट में एंट्री
ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयरों की करीब दो साल पहले 1 नवंबर 2023 को घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों को इसके ₹840.27 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹346 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 7.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।