Dividend Stocks: ये स्टॉक्स बांट रही ₹95 तक का डिविडेंड, चूकने से पहले चेक करें रिकॉर्ड डेट

Dividend Stocks: समय-समय पर कई कंपनियां डिविडेंड का ऐलान करती हैं जो रिकॉर्ड डेट तक आपके पोर्टफोलियो में है तो एक्स्ट्रा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके अलावा कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जो बोनस में शेयर बांटती हैं। यहां कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में बताया जा रहा है जो 95 रुपये तक का डिविडेंड बांट रही हैं। ऐसे ही एक कंपनी निवेशकों को एक पर पांच बोनस शेयर बांट रही है

अपडेटेड Nov 18, 2024 पर 12:18 PM
Story continues below Advertisement
Dividend Stocks: स्टॉक मार्केट में शेयरों की तेजी के साथ-साथ डिविडेंड के रूप में भी एक्स्ट्रा मुनाफा कमाया जा सकता है।

Dividend Stocks: स्टॉक मार्केट में शेयरों की तेजी के साथ-साथ डिविडेंड के रूप में भी एक्स्ट्रा मुनाफा कमाया जा सकता है। कंपनियां समय-समय पर डिविडेंड का ऐलान करती हैं। समय-समय पर कई कंपनियां डिविडेंड का ऐलान करती हैं जो रिकॉर्ड डेट तक आपके पोर्टफोलियो में है तो एक्स्ट्रा मुनाफा कमाया जा सकता है। यहां कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में बताया जा रहा है जो 95 रुपये तक का डिविडेंड बांट रही हैं। इसके अलावा कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जो बोनस में शेयर बांटती हैं। ऐसी ही एक कंपनी निवेशकों को एक पर पांच बोनस शेयर बांट रही है।

ये कंपनियां बांट रही हैं ₹95 तक का डिविडेंड

Akzo Nobel: पेंट्स, कोटिंग्स और केमिकल्स बनाने वाली एक्जो नोबल शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 70 रुपये का डिविडेंड बांटेगी। इसकी रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर 2024 है।

Asian Paints: पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी एशियन पेंट्स शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 4.25 रुपये का डिविडेंड बांटेगी जिसकी रिकॉर्ड डेट 19 नवंबर 2024 है।


Ashok Leyland: ट्रक-बस कंपनी अशोक लेलैंड के शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 2 रुपरये का डिविडेंड मिलेगा जिसकी रिकॉर्ड डेट 19 नवंबर 2024 है।

Chambal Fertilisers: केके बिड़ला ग्रुप की एग्रोकेमिकल कंपनी चंबल फर्टिलाइजर्स 19 नवंबर 2024 तक होल्ड करने वाले शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड बांटेगी।

ESAB India: अगर आपके पोर्टफोलियो में वेल्डिंग औ कटिंग प्रोडक्ट्स सप्लाई करने वाली इसैब इंडिया के शेयर हैं या 20 नवंबर की तारीख तक रिकॉर्ड बुक में नाम रहता है तो हर शेयर पर 25 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।

MRF: टायर कंपनी ने 3 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 19 नवंबर है।

Procter & Gamble Hygiene & Healthcare: प्रॉक्टर एंड गैंबल हाईजीन एंड हेल्थकेयर ने सितंबर तिमाही के नतीजे के साथ 95 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था जिसकी रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर है।

Veedol Corporation: इंजन ऑयल और लुब्रिकेंट्स बनाने वाली वीडल कॉरपोरेशन हर शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड बांट रही है जिसकी रिकॉर्ड डेट 22 नवंबर फिक्स है।

Balrampur Chini: देश की दूसरी सबसे बड़ी चीनी कंपनी और अब एनर्जी सेगमेंट में एंट्री कर रही बलरामपुर चीनी हर शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड बांटेगी जिसकी रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर है।

EPL: द ब्लैकस्टोन ग्रुप के मालिकाना हक वाली वैश्विक ट्यूब-पैकेजिंग कंपनी ईपीएल शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये का डिविडेंड बांटेगी जिसकी रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर है।

IPCA Labs: दिग्गज फार्मा कंपनी इप्का लैब्स निवेशकों को हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड बांटेगी जिसकी रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर है।

PFC: पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) निवेशकों को हर शेयर पर 3.5 रुपये का डिविडेंड बांटेगी जिसकी रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर फिक्स की गई है।

Bonus Share बांट रही Shakti Pumps

शक्ति पम्प्स हर शेयर पर पांच बोनस शेयर बांट रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर 2024 फिक्स की गई है। यह स्टॉक फिलहाल लॉन्ग-टर्म एएसएम (एडीशनल सर्विलांस मेजर) फ्रेमवर्क में है।

Brightcom Group के जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे अब 20 नवंबर को

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 18, 2024 12:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।