ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) अब वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही यानि जनवरी-मार्च 2024 के वित्तीय नतीजे 20 नवंबर 2024 को जारी करेगा। रविवार शाम को जारी साप्ताहिक अपडेट में ग्रुप ने यह बात कही। पिछले साप्ताहिक अपडेट में कहा गया था कि तिमाही नतीजों की घोषणा करने के लिए बोर्ड की मीटिंग रविवार, 17 नवंबर को होगी। लेकिन अब इसमें और देरी हुई है।
ग्रुप अब शुक्रवार, 22 नवंबर को चौथी तिमाही के नतीजों को लेकर निवेशकों के लिए कॉन्फ्रेंस कॉल आयोजित करेगा। वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) गुरुवार, 21 नवंबर को आयोजित होने वाली है। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में वर्तमान में रेगुलर ट्रेडिंग सस्पेंड है और केवल ट्रेड-फॉर-ट्रेड मैकेनिज्म के तहत ट्रेड हो रहा है। इसके तहत सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही ट्रेड होता है।
कंपनी, बेंगलुरु स्थित M/s A.V.R.S.K and Associates LLP को कंपनी की वैधानिक ऑडिट फर्म के रूप में नियुक्त करना चाहती है, जिसमें श्रीहरि सुवारापु एसोसिएट पार्टनर होंगे। वीकली अपडेट के अनुसार, दोनों को आगामी एजीएम में नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव है। ऑडिट पूरा होने पर पूरे वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय परिणामों की भी घोषणा की जाएगी। ब्राइटकॉम ग्रुप वित्त वर्ष 2025 के लिए अपनी पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 और दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 के नतीजों की भी घोषणा करेगा।
ट्रेडिंग सस्पेंशन पर क्या बोली कंपनी
अपने ट्रेडिंग सस्पेंशन को रद्द किए जाने को लेकर ब्राइटकॉम ग्रुप ने कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के साथ सभी फॉर्मेलिटीज और डिस्कशंस पूरे होने वाले हैं। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के साथ डिस्कशंस फाइनल राउंड में हैं। ब्राइटकॉम ग्रुप को उम्मीद है कि एक्सचेंज 14 दिसंबर, 2024 से पहले ही ट्रेडिंग सस्पेंशन को रद्द करने वाला सर्कुलर जारी कर देंगे।
BSE और NSE के आदेश के अनुसार इस साल जून से ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में नॉर्मल ट्रेडिंग बंद है। जुलाई-सितंबर 2023 और अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी नहीं कर पाने के चलते ट्रेडिंग सस्पेंड कर दी गई थी। सस्पेंशन की घोषणा मई में की गई थी और 14 जून से ट्रेडिंग बंद हो गई। हालांकि ग्रुप ने सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे पेश कर दिए लेकिन दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे न तो जारी किए और न ही बताया कि ये कब तक आएंगे।
ब्राइटकॉम समूह के शेयरों में रेगुलर ट्रेडिंग सस्पेंड होने से 6.5 लाख से अधिक छोटे शेयरधारक मुश्किल में हैं। सस्पेंशन के बाद स्टॉक्स जेड ग्रुप में कैटेगराइज हैं और शेयरहोल्डर्स केवल ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में ट्रेड कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग कंपनी Brightcom के भारत के साथ-साथ अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, उरुग्वे, मैक्सिको, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, यूक्रेन, सर्बिया, इजरायल, चीन, और ऑस्ट्रेलिया में भी ऑफिस हैं। इटली और पोलैंड में रिप्रेजेंटेटिव्स या पार्टनर मौजूद हैं।