IGL & MGL: इन 2 कंपनियों के शेयर क्रैश, लगा 10% का लोअर सर्किट, सरकार ने लगातार दूसरे महीने दिया झटका

सरकार ने सिटी गैस कंपनियों के एपीएम गैस आवंटन में 20% की कटौती कर दी है। यह लगातर दूसरा महीना है, जब सरकार ने इनके गैस आवंटन में कटौती की है। इन कंपनियों के लिए एडमिनिस्ट्रेडेट प्राइस मेकेनिज्म (APM) के तहत अब कुल गैस उपलब्धता 40% से 45% के बीच है, जो एक महीने पहले 65% से 70% थी। वित्त वर्ष 2021 में आवंटन का यह आंकड़ा 154% था

अपडेटेड Nov 18, 2024 पर 10:16 AM
Story continues below Advertisement
जेफरीज ने महानगर गैस और इंद्रप्रस्थ गैस के शेयर की रेटिंग को घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दिया है

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और महानगर गैस लिमिटेड (MGL) जैसी सिटी गैस कंपनियों के शेयर में सोमवार 18 नवंबर को भारी गिरावट आई। यह गिरावट भारत सरकार के एक फैसले के बाद आई है। सरकार ने सिटी गैस कंपनियों के एपीएम गैस आवंटन में 20% की कटौती कर दी है। यह लगातर दूसरा महीना है, जब सरकार ने इनके गैस आवंटन में कटौती की है। इन कंपनियों के लिए एडमिनिस्ट्रेडेट प्राइस मेकेनिज्म (APM) के तहत अब कुल गैस उपलब्धता 40% से 45% के बीच है, जो एक महीने पहले 65% से 70% थी। वित्त वर्ष 2021 में आवंटन का यह आंकड़ा 154% था।

तो इसका क्या मतलब होगा?

एक और कटौती का मतलब है कि सिटी गैस कंपनियों अब गैस सप्लाई करने के लिए स्पॉट एलएनजी, हाई प्रेशर हाई टेम्परेचर (HGPHT), नए फील्ड से गैस, साथ ही APM गैस सहित तमाम स्रोतों की जरूरत पड़ेगी। इससे सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के लिए कच्चे माल की लागत बढ़ जाएगी और इन्हें करीब 50% सोर्सिंग यानी खरीदारी बाजार से जुड़ी कीमतों पर करनी होगी।

क्या गैस के दाम बढ़ सकते हैं?


सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को बढ़ी हुई लागत के असर को कम करने के लिए कीमतों में 10% तक की बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है। हालांकि, एनालिस्ट्स का कहना है कि कई अहम राज्यों में विधानसभा चुनाव को बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है।

एनालिस्ट्स का क्या है कहना?

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि सरकार अगले साल के मध्य तक APM गैस आवंटन को लगभग शून्य कर सकती है। उसने महानगर गैस, इंद्रप्रस्थ गैस और गुजरात गैस के लिए वित्त वर्ष 2026 के अर्निंग प्रति शेयर (EPS) अनुमान में क्रमशः 31%, 27% और 19% की कटौती की है। जेफरीज ने महानगर गैस के शेयर की रेटिंग को Buy से घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दिया है और इसे 1,130 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं IGL की रेटिंग को इसने होल्ड से घटाकर अंडरपरफॉर्म किया है और इसके टारगेट को भी पहले के 330 रुपये से घटाकर 295 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

जेपी मॉर्गन ने भी महानगर गैस की रेटिंग को "ओवरवेट" से घटाकर "न्यूट्रल" कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस 1,300 रुपये कर दिया है। वहीं IGL की रेटिंग को भी इसने घटाकर "अंडरवेट" कर दिया है और इसे 343 रुपये का टारगेट दिया है।

इस बीच, IGL और MGL के शेयरों में आज कारोबार के दौरान 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और दोनों शेयर क्रमश: 365.25 रुपये और 1,181.4 रुपये कर दिया है। वहीं गुजरात गैस का शेयर 3.5 फीसदी घटकर 469.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ेंBrokerage Radar: गिरते बाजार में कहां बनेगा पैसा? ब्रोकरेज ने इन 7 शेयरों को लेकर जारी की रिपोर्ट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 18, 2024 10:16 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।