Bonus Share: हर 1 मौजूदा शेयर पर 1 नया शेयर मिलेगा फ्री, 5 मार्च है रिकॉर्ड डेट

Anand Rathi Wealth Bonus Share: आनंद राठी वेल्थ पहली बार बोनस शेयर बांटने की तैयारी में है। कंपनी दिसंबर 2021 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। दिसंबर 2024 के आखिर तक आनंद राठी वेल्थ में प्रमोटर्स के पास 47.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Mar 02, 2025 पर 9:13 AM
Story continues below Advertisement
Anand Rathi Wealth ने बोनस शेयर का ऐलान 13 जनवरी की बोर्ड मीटिंग के बाद किया था।

आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth) अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 मार्च 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

कंपनी ने बोनस शेयर का ऐलान 13 जनवरी की बोर्ड मीटिंग के बाद किया था। सभी जरूरी मंजूरियां लिए जाने के बाद आनंद राठी वेल्थ 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 4,15,10,317 बोनस शेयर बांटेगी। इनका अलॉटमेंट 6 मार्च को होगा और 7 मार्च से ये बोनस शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे।

2 सप्ताह में Anand Rathi Wealth 10 प्रतिशत चढ़ा


कंपनी के शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार, 28 फरवरी को 4001.15 रुपये पर बंद हुई। मार्केट कैप 16,600 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 2 सप्ताह में 10 प्रतिशत मजबूत हुआ है। आनंद राठी वेल्थ पहली बार बोनस शेयर बांटने की तैयारी में है। कंपनी दिसंबर 2021 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी।

दिसंबर 2024 के आखिर तक आनंद राठी वेल्थ में प्रमोटर्स के पास 47.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,640.55 रुपये है, जो 19 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,382.15 रुपये 28 जनवरी 2025 को दर्ज किया गया।

Nifty की वैल्यूएशन अच्छी और वाजिब, बाजार में आ सकता है कुछ और करेक्शन: पीयूष गोयल

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में आनंद राठी वेल्थ का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 228.30 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 75.70 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 18.19 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 694.68 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 221.44 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 53.06 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।