Gujarat Toolroom Share Price: गुजरात टूलरूम लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर इतनी ही फेस वैल्यू के 5 नए शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी 2025 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।
कंपनी दुर्लभ रत्नों और बहुमूल्य धातुओं की ट्रेडिंग में है। कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेयर देने का फैसला 6 जनवरी की मीटिंग में किया था। गुजरात टूलरूम लिमिटेड का शेयर BSE पर शुक्रवार, 14 फरवरी को 12.25 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 284 करोड़ रुपये है।
एक साल में Gujarat Toolroom शेयर 67 प्रतिशत सस्ता
शेयर ने एक साल में 67 प्रतिशत की गिरावट देखी है। वहीं केवल 2 सप्ताह में कीमत 13 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 45.97 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 10.18 रुपये है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 13.47 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 11.03 रुपये है। सर्किट लिमिट 10 प्रतिशत है।
सितंबर तिमाही में मुनाफा 6 करोड़ रुपये
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में गुजरात टूलरूम का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 80.33 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 6.15 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। अर्निंग प्रति शेयर 1.11 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 205.90 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 12.62 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 2.27 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे अभी जारी नहीं किए हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।